मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर में मिलादुन्नबी के पवित्र अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस निकालने की क़दीमी परंपरा है। जिसके तहत आज गुरुवार को मरकज़ ए एहले सुन्नत मदरसा जामिया अशरफिया इज़हारुल उलूम लोहार मंडी बुरहानपुर से भारत की प्रसिद्ध रूहानी शख्सियत पीरे तरीक़त नबीरा ए शैखुल कबीर हज़रत अल्लामा मौलाना सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला(देवा शरीफ़ यूपी) की क़यादत में निकाला गया। इस मौक़े पर किछौछा शरीफ यूपी से पधारे अतिथि धार्मिक विद्वान वक्ता हज़रत सैयद हमज़ा अशरफ अशरफी किब्ला ने भी विशेष रूप से जूलूस में शिरकत की। यह जुलूस मदरसा जामिया अशरफिया लोहार मंडी से प्रारंभ होकर गुजरी वाली मस्जिद लोहार मंडी, ठाकुर शिवकुमार सिंह के निवास, मोमिनपुरा, स्लॉटर हाउस, मदरसा फारूकिया सुलतान उल उलूम, बांस वाली मस्जिद हरीरपुरा, शनवारा से होता हुआ बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास, जय स्तंभ, गांधी चौक, फव्वारा चौक, खैराती बाजार, मदरसा मस्जिद बेरी मैदान होते हुए हिंदुस्तानी मस्जिद के पास आकर इसका समापन हुआ।

एक अंदाजे के मुताबिक जुलूस में लगभग 30000 मुस्लिम धर्म अवलंबियों ने शिरकत की। यहां धार्मिक विद्वानों के प्रवचन हुए। रास्ते में जुलूस का जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया। जूलूस में बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया,मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अजय सिंह रघुवंशी एवं उनकी टीम के अनेक पार्षदगण, जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं यूथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर, कांग्रेस के मराठा वर्ग से सक्रिय कांग्रेस सदस्य इंद्र सेन देशमुख सहित मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह रघुवंशी और उनकी टीम के समस्त सदस्यों ने मुस्लिम क़ाएदीन का स्वागत किया और मिलादुन्नबी की बधाई और शुभकामनाएं दी। बोहरा समाज की ओर से भी और समाज के गणमान्य जन प्रतिनिधियों में मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला, मुल्ला मंसूर सेवक, मुल्ला जोहैर सैफी सहित अन्य लोगों ने मिलादुन्नबी के जुलूस का स्वागत किया और बधाई दी।
हिंदुस्तानी मस्जिद के पास समाप्त हुए जुलूस में धार्मिक विद्वानों के संबोधन के पश्चात यूपी के देवा शरीफ से पधारे धार्मिक विद्वान, भारत की माया नाज़ स्पिरिचुअल शख्सियत हज़रत अल्लामा मौलाना सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला ने अपने खूबसूरत अंदाज़ में बारगाहे रिसालत SAW में सलातो सलाम का नज़राना पेश किया। पीरे तरीक़त हज़रत अल्लामा मौलाना सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला की दुआ के साथ जूलूस ए मोहम्मदी का समापन हुआ। जुलूस की व्यवस्था के सफ़ल संचालन में पुलिस प्रशासन के मुखिया के नेतृत्व में सभी थानों के थाना प्रभारीगण और पुलिस प्रशासन का तारीफ़ के क़ाबिल भूमिका रही।