गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
ब्रह्माकुमारीज, मालनपुर, ग्वालियर मध्य प्रदेश, उप क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वाधान में 27 सितंबर विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। ब्रह्मा कुमारीज के पर्यटक प्रभाव जिसकी थीम “मेरा देश मेरी शान” “नमस्ते प्रोजेक्ट” के अंतर्गत कार्यक्रम में अतिथि मामा होटल के निर्देशक रामबाबू यादव जी पहुंचे। जिन्होंने बताया हमें जो भी अच्छे विचार मिलते हैं उन्हें हमें सबको बांटना चाहिए। हमें अपना व्यवहार बहुत अच्छा बनाना चाहिए। जिससे हमसे मिलने वाला हर व्यक्ति खुश होकर जाए।

कार्यक्रम में दूसरे अतिथि यातायात डिपार्मेंट मां वैष्णो माता कंपनी के मैनेजर, प्रवीण परिहार पहुंचे। जिन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा हमें अपनी बुद्धि को भटकाना नहीं है बल्कि एक सटीक निर्णय लेकर अपना कार्य करना चाहिए। जिसके लिए आत्मज्ञान और परमात्मा ज्ञान का होना अति आवश्यक है तभी हम एक अच्छे लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। ब्रह्मा कुमारीज मालनपुर की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने नमस्ते प्रोजेक्ट को बताते हुए और आग्रह करते हुए कहा जब भी हम किसी से मिले नमस्ते शब्द का प्रयोग करें।
सिर्फ ऊपर से नहीं दिल के भाव से सामने वाले का अभिवादन करें। नमस्ते करने से हमारे जीवन में नम्रता, महानता और सफलता तीनों ही समावेश होती है। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मा कुमार सतनाम भाई ने किया एवं सभी का धन्यवाद प्रस्ताव ब्रह्मा कुमार महेश भाई ने किया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी जानकी बहन ने सभी को राजयोग कराया। कार्यक्रम में मीडिया क्षेत्र से समाचार पत्रों के संवाददाता और पत्रकार पहलवान जी, दीपक जी एवं बंसल जी उपस्थित थे। कई भाई बहनों ने कार्यक्रम का लाभ लिया एवं नमस्ते शब्द को जीवन में शामिल करने का संकल्प लिया। भारतीय संस्कृति को अपना कर फिर से भारत को स्वर्ग बनाने के लिए सभी ने अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।
