पुलिस ने किया लूट की घटना का सफल अनावरण, घटना में संलिप्त 5 नफर अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

बुधवार को थाना खीरी पर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जगसड़ निवासी रामप्रताप पुत्र मोहनलाल (वादी राकेश, बीसी संचालक के चचेरे भाई) के साथ इन्डियन बैंक ( शाखा नकहा ) से 1,13,000 रुपये मोटरसाइकिल से अपने घर लाते समय थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना खीरी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खीरी पर मु0अ0सं0 384/23 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में 3 पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

विवेचना के क्रम में सुरागरसी/पतारसी, ह्यूमन इंटेलिजेन्स एवं मोबाइल सर्विलांस के आधार पर दिनांक 26/27.09.2023 की रात्रि को पुलिस टीमों द्वारा थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रमही पुल के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान घटना में संलिप्त 5 नफर अभियुक्तों फिरोज अहमद, अशफाक, अयान, मुकेश व अंशु तिवारी को लूट के 60,000 रुपये व घटना में प्रयुक्त 3 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद मोटरसाइकिल व लूट के रुपयों से खरीदी गई 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त अंशु तिवारी घायल हो गया था, जिसका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त अंशु तिवारी के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया, जिसके संबंध में थाना खीरी पर मु0अ0सं0 436/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय भेजा गया। लूट की घटना में गिरफ्तार अभियुक्तों में फिरोज अहमकद पुत्र अशफाक अहमद ग्राम गंडूरी थाना पढुवा जनपद खीरी,अशफाक पुत्र अली रजा ग्राम बालूडिहा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी,अयान पुत्र साजिद ग्राम महाराजनगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी,मुकेश पुत्र रामपाल ग्राम झण्डी थाना व जनपद खीरी,अंशु तिवारी पुत्र श्यामु ग्राम चौफेरी थाना शारदानगर जनपद खीरी के निवासी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट के 60,000 रुपये, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल, लूट के रुपयों से डाउन पेमेन्ट पर खरीदी गई 01 अदद मोटरसाइकिल,घटना में प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल फोन,01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 थाना खीरी, अरविन्द कुमार पाण्डेय, प्र0नि0 सर्विलांस/स्वाट टीम हरिकेश राय,उ0नि0 उदयभान मिश्र थाना खीरी, उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह, हे0का0 कौशलेन्द्र प्रताप,हे0का0 शैलेन्द्र सिंह, हे0का0 मनीष यादव, हे0का0 आशीष सिंह चौहान, सर्विलांस सेल, का0 महताब आलम, सर्विलांस सेल, का0 श्रीओम, स्वाट टीम, का0 देवेन्द्र यादव, स्वाट टीम ,का0 आनन्द सिंह, का0 रजनीश सिंह, का0 योगेश तोमर,का0 सिकन्दर, का0 गोलडन, हे0का0 संजय कुमार शामिल रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading