गुना जिले में पदस्थ 4 फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज | New India Times

इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

गुना जिले में पदस्थ 4 फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज | New India Times

फर्जी विकलांगता प्रमाण-पत्र से शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर नियुक्त होकर जिले में पदस्थ चार शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गईं है, जिनमें 3 एफआईआर आरोन थाने में एवं 1 एफआईआर मधुसूदनगढ थाने में दर्ज की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड आरोन शिक्षा अधिकारी विनोद रघुवंशी की रिपोर्ट पर से कूटरचित तरीके से फर्जी विकलांगता प्रमाण-पत्र तैयार कर धोखाधड़ी पूर्वक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी पाने वाले फर्जी 3 शिक्षकों 1-दीपक पुत्र मुन्नालाल शर्मा निवासी ग्राम गुर्जना, थाना जौरा जिला मुरैना, 2-हर्षद पुत्र योगेश तिवारी निवासी चौरसिया कॉलोनी, लश्कर ग्वालियर एवं 3-विवेक सिंह पुत्र बदन सिंह धाकड निवासी ग्राम असलपुर झोंड थाना कैलारस, जिला मुरैना के विरुद्ध आरोन थाने में क्रमशः अपराध क्रमांक 643/23, 644/23 एवं 645/23 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत अलग-अलग तीन अपराध दर्ज किए गए हैं।

इसी प्रकार विकासखंड राघौगढ़ शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार तिवारी की रिपोर्ट पर से शासकीय हाई स्कूल ग्राम भगवतीपुर में पदस्थ रहे फर्जी शिक्षक वेदेहीचरण पुत्र हेमंत कुमार शर्मा निवासी ग्राम तिलोजरी, थाना कैलारस, जिला मुरैना के विरुद्ध मधुसूदनगढ थाने में अपराध क्रमांक 228/23 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया हैं।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d