रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए आयुष विभाग झाबुआ द्वारा डेंगू से बचाव हेतु जेल परिसर झाबुआ को यूपीटोरियम पर्फ 200 होम्योपेथिक औषधी सप्ताह में एक बार सेवन के लिए प्रदान की गई। इस मौसम में मच्छरों से बचाव हेतु समझाइश भी दी गई।