रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के वरिष्ठ ओर मंदिर के महंत मुकेश दास महाराज लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन (पप्पू भैया ) रिंकू जैन ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियाँ शुरू कर दी गई है।
विशेष रूप से इस वर्ष भी गुजरात और मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के कई कलाकार इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुतियाँ भी दी जाएगी उल्लेखनीय है कि आस-पास के कई जिलों में यह आयोजन विशेष रूप से गरबो और माँ की आस्था को लेकर जाना जाता है।
प्रदेश भर से लोग इस आयोजन में पहुँचते हैं फूट तालाब का गरबा देश विदेश में भी प्रसिद्ध है आयोजन समिति ने बताया इस बार विक्की ग्रुप बडौदा गुजरात के विशाल पथिक बबल ग्रुप इंदौर के कलाकारों द्वारा गरबा रास की शानदार प्रस्तुतिया दी जाएगी।
साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ मंदिर को भी आकर्षक रूप से सजाया जाएगा ओर प्रतिदिन माँ की महाआरती भी की जाएगी गरबा पांडाल में तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक में मंदिर समिति के वरिष्ठ महंत मुकेश दास महाराज, लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद्र जैन पप्पू भैया, राजेश जैन रिंकू भैया, वरिष्ठ पत्रकार हरिराम गिरधाणी, पूर्व पार्षद आनंदीलाल पडियार, दिनेश बैरागी, कन्नू काका, आदि उपस्थित थे। भव्य गरबा आयोजन को लेकर विशेष चर्चा की गई।