पटवारियों की कलम बंद हड़ताल की वजह से ग्रामीणों के कोष भजन का शिकार होना पड़ रहा है सरकार को | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

पटवारियों की कलम बंद हड़ताल की वजह से ग्रामीणों के कोष भजन का शिकार होना पड़ रहा है सरकार को | New India Times

मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के आह्वान पर मेघनगर तहसील पटवारियों द्वारा की जा रही कलम बंद, क्रमिक भूख हड़ताल में आज धरना स्थल तहसील कार्यालय मेघनगर पर पेन्शन नर संघ मेघनगर के संरक्षक नवल सिंह नायक, सचिव उदयसिंह हाड़ा, सह सचिव चन्दन सिंह कटारा, कोषाध्यक्ष कान्तीलाल नीमा, सदस्य भारत सिंह नायक, महेन्द्र सिंह सोलंकी आदि की उपस्थित में पटवारी संघ की हड़ताल का समर्थन किया गया और कहां गया कि पटवारीयों की जायज़ मांगों को सरकार को तत्काल मान लेना चाहिए।

पटवारियों की कलम बंद हड़ताल की वजह से ग्रामीणों के कोष भजन का शिकार होना पड़ रहा है सरकार को | New India Times

पटवारीयों के द्वारा लगातार की जा रही कलम बंद कर हड़ताल पर चले जाने से तहसील का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीण किसान बहुत परेशान हो रहे हैं।

पटवारियों की कलम बंद हड़ताल की वजह से ग्रामीणों के कोष भजन का शिकार होना पड़ रहा है सरकार को | New India Times

क्योंकि पटवारीयों के लिए हड़ताल पर रहने से जमीनों का नामांतरण बटवारा प्रमाण पत्र आदि कार्य नहीं हो पा रहा है। जिससे ग्रामीणों के कोष भजन का शिकार सरकार को होना पड़ रहा है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d