रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के आह्वान पर मेघनगर तहसील पटवारियों द्वारा की जा रही कलम बंद, क्रमिक भूख हड़ताल में आज धरना स्थल तहसील कार्यालय मेघनगर पर पेन्शन नर संघ मेघनगर के संरक्षक नवल सिंह नायक, सचिव उदयसिंह हाड़ा, सह सचिव चन्दन सिंह कटारा, कोषाध्यक्ष कान्तीलाल नीमा, सदस्य भारत सिंह नायक, महेन्द्र सिंह सोलंकी आदि की उपस्थित में पटवारी संघ की हड़ताल का समर्थन किया गया और कहां गया कि पटवारीयों की जायज़ मांगों को सरकार को तत्काल मान लेना चाहिए।

पटवारीयों के द्वारा लगातार की जा रही कलम बंद कर हड़ताल पर चले जाने से तहसील का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीण किसान बहुत परेशान हो रहे हैं।

क्योंकि पटवारीयों के लिए हड़ताल पर रहने से जमीनों का नामांतरण बटवारा प्रमाण पत्र आदि कार्य नहीं हो पा रहा है। जिससे ग्रामीणों के कोष भजन का शिकार सरकार को होना पड़ रहा है।