यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेत्री शालिनी शर्मा ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार को सभी धर्मों के लोगों के साथ आपसी भाईचारे के साथ बनाएं और धौलपुर को एकता की मिसाल को बनाए रखें उन्होंने बताया कि इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद की आमद के उपलक्ष में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया जाता है जिसमें सभी मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित होकर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकालते हैं मुस्लिम समाज के साथ साथ सभी धर्मों के लोगों से अपील है कि मुस्लिम समाज के इस त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाए और प्रशासन का भी सहयोग करें कांग्रेस नेत्री शालिनी शर्मा ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील के साथ साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के त्यौहार की सभी जिले वासियों को मुबारकबाद दी।