अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव के नेतृत्व में बी0 आर0 सी0 इटवा पर शुक्रवार को ब्लाक अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह के अध्यक्षता में शिक्षामित्रों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें 09 अक्टूबर को प्रदेश मुख्यालय पर होने वाले शिक्षामित्रों के विशाल धरना प्रदर्शन की सफलता के लिए रणनीति तैयार किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव ने कहा कि आगामी 09 अक्टूबर को शिक्षामित्रों की मांगों को लेकर लखनऊ में एक विशाल धरना प्रदर्शन प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित किया गया है। जिसमें हमारी प्रमुख्य मांगे नियमितीकरण एवं मानदेय बढ़ोतरी आदि मुख्य बिन्दु शामिल हैं।
धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने में सभी शिक्षामित्रों की सहभागिता अनिवार्य है। जब से शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त हुआ है। जब से प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों को सिर्फ कोरे आश्वासन दिया है। सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ सभी लोग एक जुट होकर अपने हक की आवाज बुलंद करें। ब्लाक अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षामित्र साथियों से अपील एवं आह्वान किया गया कि आप सभी शिक्षामित्र साथी भारी संख्या में लखनऊ की धरती पर होने वाले धरना-प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने के लिए आज से ही जनसंपर्क तेज कर दें। जिला उपाध्यक्ष अब्दुर्रहमान ने कहा कि मान स्वाभिमान के लिए अपनी एकता के बल पर सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर सुनील पांडेय, संतोष चौहान, हरिराम यादव, मिथलेश मिश्रा, सत्य प्रकाश दुबे, अब्दुल बारी, रामजी मिश्रा, राकेश, पूनम पांडेय, शीला पाठक, सुमन, सुनील मिश्रा, नसीम अहमद, तौफीक अहमद, अनुपम सिंह, उपेंद्र मिश्रा आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.