रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

शासन के निर्देशानुसार एमएसएमई विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत राज्य क्लस्टर, औद्योगिक क्षेत्रों व इकाईयों का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण कार्यक्रम तथा रोजगार दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मुख्यमंत्री द्वारा जिला उज्जैन से किया गया।
जिला झाबुआ में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर के मार्गदर्शन में विजय कुमार कश्यप जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, पी. सी. वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के आतिथ्य में जनपद पंचायत सभा कक्ष झाबुआ में लगभग 78 हितग्राहियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाऐं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, स्वयं सहायता समूह योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, संत रविदास योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर योजना, भगवान बीरसा मुण्डा योजना, टन्टया मामा आर्थिक कल्याण योजनाओं के कुल 2134 प्रकरणों में राशि रूपये 4538.44 लाख की स्वीकृति एवं 1834 प्रकरणों में राशि रू. 4360.84 लाख का ऋण वितरण में से कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से 11 प्रकरणों में 39.50 लाख स्वीकृति पत्रक एवं डेमोचेक 07 राशि रू.36.60 लाख हितग्राहियों को बाँटे गए।
कार्यक्रम में उपस्थित सुश्री पिंकी डिंडोर महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र झाबुआ, प्रबंधक नाबार्ड, बैंक ऑफ इंडिया झाबुआ, केनरा बैंक झाबुआ, भारतीय स्टेट बैंक झाबुआ, म.प्र. ग्रामीण बैंक झाबुआ, आईबीआई बैंक, एचडीएफसी झाबुआ, युनियन बैंक झाबुआ, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग अल्पसख्यक कल्याण विभाग, सहायक संचालक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड झाबुआ, शहरी विकास विभाग, जिला अत्यावसायी तथा आदिवासी वित्त एवं विकास निगम, नगरपालिका झाबुआ व स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित समस्त अधिकारी उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन श्री संजीव जैन सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.