यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मचकुण्ड देवछठ मेले व पहाड़ वाले बाबा के उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद कार्यालय के पास स्थित पार्किंग व्यवस्था जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने सरोवर, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने नगर परिषद को मेला स्थल, परिक्रमा मार्ग व मुख्य मार्ग पर साफ सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मचकुंड सरोवर के घाटों पर बैरिकेडिंग की पर्याप्त व्यवस्था करते हुए नंबरिंग कर गोताखोरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। बिजली, पानी, चिकित्सा टीमों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने परिक्रमा मार्ग पर जगह जगह प्रवेश तथा निकास मार्ग बताने वाले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा रहे। उन्होंने कंट्रोल रूम पर तैनात कार्मिकों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने घाट पर महिलाओं हेतु विशेष क्षेत्रा एवं चेंजिंग स्थल तैयार करने तथा इस स्थल पर फोटोग्राफी एंव वीडियोग्राफी की सख्त पाबंदी करने के निर्देश दिये।

मचकुण्ड परिसर में मच्छरों की रोकथाम हेतु फॉगिंग की जा रही थी जिसे उन्होंने संपूर्ण परिसर में मच्छर संभावित क्षेत्रों में विशेष ध्यान से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। इस अवसर को भुनाते हुए मतदाता जागरूकता हेतु गतिविधियां कर प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। एसपी मनोज कुमार ने कहा कि मेला स्थल व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती मेला स्थिल पर की जायेगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रवेश व निकासी के लिए अलग अलग व्यवस्थायें की जायेंगी। इस अवसर पर जिला कलक्टर एवं एसपी ने पहाड़ वाले बाबा उर्स का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह, उपखण्ड अधिकारी मनीष कुमार जाटव, आयुक्त नगर परिषद किंगपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *