रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा विकास खंड पेटलावद के बेकल्दा से एक किलोमीटर दूरी पर सागला वाली नाकी तालाब पहुंचे।
ग्रामीणों द्वारा यहां तालाब में वेस्टवियर में पत्थर डाल दिए थे।

जिसके कारण तालाब में पानी का लेवल बढ़ गया। इसी कारण तालाब के दीवार की पाल से मिट्टी का कटाव शुरू हो गया जिसे समय रहते सायफन विधि द्वारा पानी का लेवल कम कर वेस्टवियर के अंदर के पत्थर भी निकाले गए जिससे स्थति अब नियंत्रण में है।