राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा द्वारा शुरू की गई जन आशीर्वाद यात्रा सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा पूर्व सांसद डॉक्टर सुधा यादव का देवरी नगर में रोड़ शो फ्लॉप साबित हुआ क्योंकि नगर की सड़कों पर जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत और देखने के लिए लोग नहीं पहुंचे। और ना ही भाजपा नेताओं ने उनके स्वागत के कोई इंतज़ाम किए नगर में महज एक दो स्थानों पर 4 से 6 कार्यकर्ताओं के द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान पेट्रोल पंप पर कांसखेड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने रोड़ नहीं तो वोट नहीं की तख्तियां लेकर जन आशीर्वाद यात्रा के सामने प्रदर्शन किया। और एक ज्ञापन भी सौंपा इसके बाद कृषि उपज मंडी में जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची जहां कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुट सकी मंडी के सेट में सैकड़ों कुर्सियां खाली पड़ी रही जहाँ बा मुश्किल एक हजार कार्यकर्ता ही जनसभा स्थल पर पहुंचे सके।

भाजपा द्वारा कृषि उपज मंडी में आयोजित जनसभा को भाजपा नेता प्रभात झा ने संबोधित किया और कहां की 2024 में भारत में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी इसलिए देवरी क्षेत्र में जन आशीर्वाद लेने के लिए भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा आई है इस बार भाजपा को जिताना है इसलिए चित्र को ना देखें चिन्ह को देखें उन्होंने देवरी के लोगों से आवाहन किया कि मंगलवार से गणेश उत्सव प्रारंभ हो रहा है और गणेश जी देवरी क्षेत्र पर ऐसा आशीर्वाद दे की भाजपा विजई हो और देवरी देवताओं की नगरी है और जनता को राक्षसों का नाश करना है और भाजपा की सरकार बनाना है।
इसी दौरान कार्यक्रम को राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की 15 महीना की सरकार ने किसानों के साथ झूठा वादा किया था की 2 लाख का कर्ज माफ करेंगे लेकिन किसी भी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ है इसलिए कांग्रेस जन आशीर्वाद यात्रा निकालने की स्थिति में नहीं है प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनाओं को 1000 देने की घोषणा की तो कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने 1500 देने की घोषणा कर दी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बुंदेलखंडी में कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा की जिसके पास देने को कुछ नहीं है वह झूठी घोषणाएं कर रहे हैं और कहा कि अभी ब्याव भी नहीं हुआ है वह लड़उआ कैसे बंटवा सकते है।
कार्यक्रम को पूर्व सांसद सुधा यादव ने संबोधित किया एवं देवरी क्षेत्र की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि पिछली बार जो चूक हो गई थी वह इस बार नहीं करना है और इस बार देवरी में कमल का फूल खिलाना है। देवरी नगर में जन आशीर्वाद यात्रा प्रवेश के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी के द्वारा विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा विधायक कार्यालय से 40 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कार्यक्रम के दौरान नजर बंद किया गया। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश भी देखने को मिला गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए साथ ही ‘शिवराज सिंह डरता है पुलिस को आगे करता है’ जैसे नारों को बुलंद करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.