मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव में मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है शहर की सभी पुलिया बाढ़ आने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कें तालाब बनती हुई नज़र आई। पंचशील कॉलोनी वाली पुलिया मरीज को जाने में आने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सभी जगह जल थल नजर आया वहीं नेताओं के सभी वादे जमीन पर खोखले और हवा हवाई नजर आए आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में जनता को नहीं मिल रहा लाभ। राजनीति चमकाने के लिए नेताओं की लगी होड़। आखिर जनता को कब मिलेगी परेशानियों से राहत। हर वर्ष जनता को भारी परेशानियों का सामना बाढ़ आने के कारण करना पड़ता है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का संपर्क भी टूट जाता है, आखिर सच्चा हितैषी कौन है जो इस समस्या का समाधान कर पाएगा? देखना होगा पूरी बारिश के बाद पहली ऐसी बारिश है जिसमें बाढ़ का क़हर देखने को मिली।