आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा लाखों रुपये की अवैध शराब की गई जप्त | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा लाखों रुपये की अवैध शराब की गई जप्त | New India Times

आगामी विधान सभा चुनाव 2023 के मद्देनजर कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, उपायुक्त आबकारी संभागीय मुकेश नेमा उड़न दस्ता संभाग इंदौर के मार्गदर्शन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध श्रीमती बसंती भुरिया, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में 14 सितम्बर को पूरे जिले में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा के कुल 21 प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिये गए। प्रकरणों में 177 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा, 37.7 बल्क लीटर अंग्रेजी मदिरा बियर, 15.12 बल्क लीटर अंग्रेजी मदिरा विस्की, 5.4 बल्क लीटर देसी मदिरा प्लेन जप्त की गई तथा लगभग 950 किलो ग्राम महुआ लाहान सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। जप्त मदिरा का मूल्य 102000/- रुपये है। कार्यवाही में जिले से समस्त सहायक जिला आबकारी अधिकारी आबकारी उपनिरीक्षकों तथा मुख्य आरक्षकों, आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। श्रीमती बसंती भुरिया जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही विभाग द्वारा लगातार जारी रहेगी।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d