अरशद आब्दी/राड़जीत सिंह, गुरसरांय/झाँसी (यूपी), NIT:

आज बढ़वार उप-स्वास्थ्य केंद्र में निश्च्य दिवस एवं सास बेटा बहू का सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें सीएचओ उदय राज शर्मा एवं ए एन एम शमा बानों की मौजूदगी में आयोजित किया गया जिसमें गांव की समस्त आशाएं मौजूद रहींं। इह दौरान आशा, दुर्गा, चन्द्रवती, पार्वती, अर्चना, शिवानी, रागनी, आगनवाड़ी विमला, कमल कुमारी, ऊषा एवं गांव के प्रधान बद्री प्रशाद मौजूद रहे साथ ही गांव के सम्मानीय लोग भी मौजूद रहे।