मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पीएम टी बी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत 9 सितम्बर 2022 को हुई थी। अब तक 296 टी बी मरीजों को गोद लेकर फूड बास्केट वितरित कर टी बी मुक्त भारत अभियान की ओर एक कदम बढ़ाने में सहयोग प्रदान किया गया। 13 सितम्बर 2023 को प्रधानमत्री टीबी मुक्त अभियान को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में एवं अभी भी वर्तमान में यह योजना सतत संचालित है, इसी परिप्रेक्ष में जिन नि क्षय मित्रों ने अपने साथियों व संस्थाओं के सहयोग से फ़ूड बास्केट वितरण में सहभागिता कर उत्कृष्ट कार्य किया है।उन सभी को बुधवार को जिला चिकित्सालय कक्ष में स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रमाण पत्र अवार्ड से उत्कृष्ठ नि क्षय मित्रों का सहयोग हेतु सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के अवसर पर जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. भूपेंद्र गौर, डीएचओ डॉ रोमडे एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी की उपस्थिति में इनके करकमलों से बुरहानपुर जिले के वरिष्ठ समाज सेवी व जायंट्स एवं जनजाग्रति के महेंद्र जैन, नीमा अध्यक्ष डॉ अनिल मिसाल, नीमा ग्रामीण अध्यक्ष डॉ विनोद दुम्बानी, सचिव नीमा डॉ प्रमोद महाजन, डॉ जीवन डोले का सम्मान पुष्प गुच्छ एवं भारत सरकार स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त सर्टिफिकेट अवार्ड से सम्मानित किया गया।