इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा गुना में हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। हिन्दी पखवाड़ा भारतीय जीवन बीमा निगम, शाखा गुना में दिनांक 14/09/2023 से 29/09/2023 तक मनाया जायेगा। जिसमें विभिन्न हिन्दी संबंधी प्रतियोगितायें जैसे – श्रुतलेख, तात्कालिका निबंध, वाद-विवाद एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगितायें कराई जायेगी।
हिन्दी पखवाडे के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मण्डल कार्यालय से सुमित जैन, प्रबन्धक ( लेखा ) की उपस्थिति में शाखा गुना के शाखा प्रबन्धक ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा शाखा गुना के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं अभिकर्ता साथियों को हिन्दी में कार्य करने की शपथ दिलाई गई। एवं गृह मंत्रालय से प्राप्त गृहमंत्री के संदेश का वाचन, भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष सिद्धार्थ महान्ति, एवं क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त क्षेत्रीय प्रबन्धक बाघराय मांझी के संदेशों का वाचन किया गया। शाखा के शाखा प्रबन्धक ज्ञानेन्द्र सिह भादौरिया द्वारा सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को हिन्दी में कार्य करने के लिये प्रेरित किया एवं हिन्दी के प्रयोग का महत्व बताया गया। इस मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, एवं अभिकर्ता साथी उपस्थित रहे।