वर्ष 2011 के डकैती प्रकरण में फरार चल रहे 4000/- ₹ के ईनामी वारंटी को गठित विशेष टीम ने धार के गंधवानी से किया गिरफ्तार | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

वर्ष 2011 के डकैती प्रकरण में फरार चल रहे 4000/- ₹ के ईनामी वारंटी को गठित विशेष टीम ने धार के गंधवानी से किया गिरफ्तार | New India Times

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने वर्ष 2011 के डकैती प्रकरण में फरार चल रहे 4000 रूपए के ईनामी आरोपी को गंधवानी, धार से गिरफ्तार किया है। लालिया उर्फ़ लाल सिंह द्वारा वर्ष 2011 में अपने साथियों के साथ खकनार थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रत्नापुर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस पर थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 35/2011 धारा 395,397 आईपीसी , 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था।

उक्त प्रकरण में वर्ष 2014 में तीन आरोपियों को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा सात-सात वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित किया गया था। उसके बाद आरोपियों द्वारा वर्ष 2015 में उच्च न्यायालय जबलपुर में अपील कर जमानत ली गई थी। जमानत उपरांत पेशी पर न जाकर वर्ष 2017 से आरोपीगण फरार चल रहे थे। आरोपीगणों के विरुद्ध उच्च न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए गए थे। पुलिस कप्तान द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लालिया उर्फ़ लाल सिंह पर 4000/- रुपए, कालिया उर्फ कालू पर 3000/- रुपए एवं आलम सिंह पर 3000/- रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिसमें आरोपी लालिया उर्फ़ लालसिंह पिता गंगलिया भील, उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कदवाल, थाना गंधवानी जिला धार को पुलिस टीम द्वारा गंधवानी से गिरफ्तार कर आज उच्च न्यायालय जबलपुर पेश किया गया। जहां से आरोपी लालिया को खंडवा जेल भेजा जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना खकनार के उप.निरी. रामेश्वर बकोरिया, प्र.आर. हीरालाल काजले, आर. प्रशांत राउत, सायबर सेल से आर. ललित का सराहनीय कार्य रहा।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: