अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज के निर्देशन में एनसीईआरटी नई दिल्ली के निर्देशन में राष्ट्रीय जनसंख्या परियोजना अंतर्गत जनपद मथुरा के राजकीय इंटर कॉलेज मथुरा के सभागार में रोल प्ले की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ज़िला विद्यालय निरीक्षक मथुरा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वालित कर किया गया।
इस प्रतियोगिता में राजकीय विद्यालयों के कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभागकिया गया इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के अंदर जीवन कौशल का विकास करना है तथा सामूहिक तौर पर सीखने के साथ उनके साथ सामाजिक से बिठाना तथा गलत दृष्टिकोण का त्याग कर सही दिशा को अपनाना साथ ही दूसरे लोगों को भी भ्रमित होने से बचाना इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है इस प्रतियोगिता को में जनपद स्तरीय पर प्रथम स्थान प्राप्त टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी।
इस प्रतियोगिता के विषय स्वस्थ बढ़ाना पौष्टिक आहार और अच्छा जीवन व्यक्तिगत सुरक्षा शारीरिक मानसिक भावनात्मक तथा लैंगिक इंटरनेट इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का सुरक्षित उपयोग तथा मीडिया साक्षरता नशाखोरी के कारण और उनका प्रभाव इन विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रत्येक टीम को 5 मिनट का समय दिया गया भाषा हिंदी अंग्रेजी खड़ी बोली 4 से 5 सदस्यों की संख्या टीम में उनमें से एक दिव्यांग बच्चों को भी शामिल करने का प्रयास किया गया। कल कल टीमों द्वारा प्रतिभा किया गया तथा प्रथम स्थान टीम रही द्वितीय स्थान पर रही तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्रीमती कविता सक्सेना द्वारा बताया गया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा में निखार आता है तथा जो आज के सामाजिक मुद्दे हैं उनसे भी इन बच्चों को रूबरू होने का मौका मिलता है उन परिस्थितियों में कैसे सामाजिक से बिठाया जाए यह भी सीखने को मिलता है क्योंकि यह बच्चे किशोरावस्था के होते हैं इसलिए इनको सही दिशा हेतु इस तरह की प्रतियोगिताओं से सही दिशा में जाने का प्रयास किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संभोद्धन में जीवन कौशल पर चर्चा की और उन्हें अच्छे जीवन के लिए मूलमंत्र भी दिया। निर्णायक की भूमिका ब्रज कला केंद्र से श्रीमती शालिनी शर्मा व श्रीमती पूर्णिमा चटर्जी, संगीत की शिक्षिका ने बखूबी निभाई और बच्चों से संवाद किया।जिन बच्चों ने प्रतिभा किया उन सभी को प्रतिभागी सर्टिफिकेट दिए गए । प्रथम स्थान पर विजय टीम राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, परखम् मथुरा को ₹300 प्रति छात्र दिया गया, द्वितीय स्थान पर प्राप्त टीम राजकीय हाई स्कूल, लोहवन्, मथुरा को ₹200 प्रति छात्र पुरस्कार दिया गया तथा तृतीय स्थान राजकीय कन्या इंटर कालेज, फरह, मथुरा की टीम को डेढ़ सौ रुपए प्रति छात्र पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर जनपद के राजकीय इंटर कालेज, मथुरा के प्रधानाचार्य सत्यदेव द्वारा छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर श्रीमती सुषमा अग्रवाल, बीनेश शर्मा, लता सिंह, सुमेधा आर्य, सुनीता, लता पांडे भवानी शंकर, अनिता खंडेलवाल, बरखा सारस्वत, कल्पना सिंह, ज्योत्सना आर्य, मंजूआदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।