गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

कैंसर जागरूकता से संबंधित एक दिवसीय कार्यक्रम ज्ञातव्य है कि प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर के समान अवसर प्रकोष्ठ एवं कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च संस्थान ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान में ही एक दिवसीय कैंसर जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रम संपन्न हुआ जो प्रमुख रूप से महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं, महिला प्राध्यापिका एवं महिला स्टाफ ने भाग लिया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो डॉ निशांत जोशी ने बताया कि संस्थान अपनी सामाजिक सोद्देश्यता के उद्देश्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहा है।
उपनिदेशिका डॉ तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि महिलाओं को इस बीमारी के बारे में जागरूक किया जाना अतिअनिवार्य है जिसे अमूमन ध्यान नहीं दे पाते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ अंजलि बत्रा गुप्ता- सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ बी के श्रीवास्तव, कैंसर चिकित्सक, डॉ संजय भार्गव, डॉ गुँजन श्रीवास्तव, कैंसर चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती मीरा श्रीवास्तव मौजूद रहीं जो कि स्वयं कैंसर सरवाइवर हैं एवं अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी को कैंसर से बचाव के बारे में बताया।
अतिथिजनों ने छात्राओं को कैंसर से संबंधित सावधानियां एवं बचाव के बारे में विस्तार से बताया एवं कार्यक्रम के दौरान उनके प्रश्नों को सुना एवं उन्हें उचित उत्तर प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापिका ज्योति तोमर एवं सहायक प्राध्यापिका दीपशिखा चव्हण द्वारा किया गया। समान अवसर प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ आकाश गुप्ता, प्रो गरिमा माथुर सहायक अध्यापिका निधि जैन, सहायक प्राध्यापिका ईशा गोले, सहायक प्राध्यापिका अंकिता शर्मा, सहायक प्राध्यापिका कविता राणा, सहायक प्राध्यापिका चारु भारद्वाज उपस्थित रही।