रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा प्रयावरण संरक्षण की दृष्टि से कन्या प्राइमरी स्कूल की लड़कियों को रोटरी क्लब अपना की अध्यक्ष चंदनबाला शर्मा ने मिट्टी के गणेश जी बनाना सिखाया। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी।
गणेश चतुर्थी के लिए पूरे देश में तैयारियां चल रही है।
गणेश चतुर्थी पर लोग गणपति बप्पा को अपने घरों में स्थापित करते हैं।
बाजारों में प्लास्टर ऑफ पेरिस समेत कई पदार्थों से निर्मित गणेश जी की मूर्तियां उपलब्ध हैं।
लेकिन इन पदार्थों से बनी मूर्ति पर्यावरण के लिए हानिकारक मानी जाती है।
हम सभी को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपने घरों में इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर सकते हैं। चंदन बाला शर्मा ने बताया कि घर पर आप चंदन, आटे, हल्दी और दुर्वा से गणपति बना सकते हैं।
आज स्कूल के बच्चों के सामने मिट्टी के गणपति बनाकर सिखाया।
बच्चों ने भी देखें देख मिट्टी के सुंदर गणेश जी बनाएं इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना की सचिव श्रीमती माया शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम सोलंकी एवं वरिष्ठ रोटेरियन प्रेमलता भट्ट मेडम भी उपस्थित रहे।