मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक गुरुग्राम हरियाणा में आयोजित की गई है। बैठक नगर निगम बुरहानपुर की महापौर एवं अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुरी अतुल पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। मंगलवार शाम को दिल्ली महापौर श्रीमती शैली ओबेरॉय एवं डिप्टी महापौर आले मोहम्मद इक़बाल ने दिल्ली स्थित महापौर कार्यालय में बुरहानपुर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल एवं पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल को ससम्मान आमंत्रित किया गया है। यहां उनका आत्मीय स्वागत/ अभिनन्दन किया गया। सौजन्य भेंट के दौरान शहर विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा महापौरों को और अधिकार मिलना चाहिए, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी।