जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
पुलिस थाना हबीबगंज के अंतर्गत आने वाले हर बस स्टॉप, खुले स्थानों तथा भोपाल के अन्य बस स्टॉप, खुले व सार्वजनिक स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की मिलीभगत से असामाजिक तत्वों के साथ आपराधिक षड्यंत्र कारित कृत्य कर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी सहित अन्य नेताओं के छायाचित्रों (फोटोग्राफ्स) दुरूपयोग एवं फोटों में छेड़-छाड़ कर पोस्टर छपवाए गए हैं, जिनमे ‘करप्शननाथ’ एवं ‘बंटाधार’ जैसे अनेकों मानहानिकारक, अषोभनीय एवं असभ्य शब्दों का प्रयोग किया गया है, जो बेहद ओछी मानसिकता का द्योतक है।
इस तरह के कृत्य करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री एवं अन्य अज्ञात नेताओं व षड्यंत्रकर्ताओं के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट अंतर्गत धारा 415, 417, 465, 468, 471, 153-ए, 504, 505, 55, 120-बी भारतीय दंड विधान तथा धारा-72 सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम-2000 एवं लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम-1984 की धारा-3 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाये।
प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा नेताओं द्वारा उक्त पोस्टरवार की घृणित और संकुचित राजनीति करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराने एक आवेदन सौंपा। जिसमें कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उक्त दोनों नेता कांग्रेस पार्टी के मध्य प्रदेश ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख कद्दावर नेता हैं, जिनकी प्रदेश में एक अलग पहचान है।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने थाने में दिए गए आवेदन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी को आगामी विधान सभा चनाव में स्पष्ट तौर पर हार का आभास हो चुका है, जिससे बौखलाकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा आमजन में आपस में वैमनस्यता फैलाने, राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच चिंगारी लगाकर भोपाल शहर में अशांति फैलाने के साथ कांग्रेस पार्टी के साथ धोखाधड़ी कर राजनैतिक हानि पहुँचाने, कूटरचना कर भय एवं आतंक का माहौल बनाने का घृणित कृत्य किया जा रहा है।
कांग्रेस ने कहा कि उक्त पोस्टर पर प्रिंटर का नाम भी नहीं लिखा गया है, जिससे उक्त प्रिंटिंग प्रेस भी अपराध की श्रेणी में शामिल है, उसे पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इन पोस्टरों को पब्लिक प्रॉपर्टी पर से हटाकर उनकी जब्ती कर उक्त घृणित कृत्य में संलिप्त तत्वों के विरूद्व लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम-1984 के अंतर्गत कार्यवाही की जाये।
हबीबगंज थाने में भाजपा नेताओं एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा साथ कांग्रेस पदाधिकारी सर्वश्री राजीव सिंह, पीयूष बबेले, भूपेन्द्र गुप्ता, अवनीश बुंदेला, अब्बास हफीज, आनंद जाट, स्वदेश शर्मा, जितेन्द्र मिश्रा, संतोष सिंह परिहार, फरहाना खान, हृदेश किरार, फिरोज सिद्दीकी, विक्रम चौहान, राहुल राठौर, रघुनंदन शर्मा, यश श्रीवास्तव, शाबर खान सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.