नेपाल से तस्करी होकर आ रही चरस भोपाल क्राइम ब्रांच ने पकड़ी, चरस तस्करी में शामिल दो पुरूष एवं एक महिला को किया गिरफ्तार | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

नेपाल से तस्करी होकर आ रही चरस भोपाल क्राइम ब्रांच ने पकड़ी, चरस तस्करी में शामिल दो पुरूष एवं एक महिला को किया गिरफ्तार | New India Times

15 शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस अपराध आयुक्त सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था।

क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर ने जरिये फोन पर सूचना दी कि दो व्यक्ति एवं एक महिला, तीनों कमलापति स्टेशन के सामने बनी सब्जी मण्डी के पास खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं, जिनके पास चरस रखी है जिन्हें पकड़ा गया तो उनके पास से भारी मात्रा में चरस मिल सकती है, यदि समय पर नहीं पकड़ा तो वह चरस लेकर निकल जायेंगे या चरस को इधर- उधर कर देंगे प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान कमलापति स्टेशन के सामने बनी सब्जी मण्डी गोविन्दपुरा भोपाल पहुँचे । जहाँ दो व्यक्ति व एक महिला दिखे तीनों को हमराह स्टॉफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़कर अभिरक्षा में लेकर उनके नाम पते पूछे तो एक नें अपना नाम 01 मोह.ताहिर पिता मोह.सादिक उम्र 30 साल निवासी झुग्गी नंबर 342 आयशा मस्जिद के सामने रामनगर शाहजहानाबाद भोपाल 02 सोहनलाल मेसकर पिता लखनलाल मेसकर उम्र 35 साल निवासी झुग्गी नंबर 709 कालीजी के मंदिर के पास बाजपेई नगर ईदगाह हिल्स शाहजहानाबाद भोपाल एवं महिला नें अपना नाम शारदा देवी पति चंद्रिका महतो उम्र 40 साल निवासी ग्राम छावनी मोहल्ला थाना चनपटिया जिला बेंतिया बिहार का बताया बाद में संदेहेयो की लताशी ली तो मोह.ताहिर की पीठ पर टंगे नीले रंग के पिट्टू बैग की तलासी ली तो बैग के अंदर काली पन्नी में 10 पैकेट जो ब्राउन रंग के टेप से लिपटे हुये थे पैकेटो को संदेही से खुलवाकर देखा तो उसमें काले गंधयुक्त गीले (गूँथे हुये) पदार्थ जैसा मिला तथा संदेही सोहनलाल के दाहिने हाथ में पकडे सफेद झोले की तलासी ली तो झोले के अंदर काली पन्नी में 06 पैकेट जो ब्राउन रंग के टेप से लिपटे हुये थे पैकेटो को संदेही से खुलवाकर देखा तो उसमें काले गंधयुक्त गीले (गूँथे हुये) पदार्थ जैसा मिला बाद महिला संदेही की तलाशी महिला द्वारा ली गई तो उसके दाहिने हाथ मे पकडे सफेद पीले रंग के झोले में 2 पैकेट जो ब्राउन रंग के टेप से लिपटे हुये थे मिले जिसको सूंघ कर, जला कर, रंग, गंध, अनुभव एवं स्वंय के प्रशिक्षण के आधार पर की गई तो मादक पदार्थ चरस होना पाया गया तथा तीनो संदेहियों द्वारा पूछताछ पर उक्त पदार्थ चरस होना स्वीकार किया आरोपीगणों का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कार्यप्रणाली:- दोनो आऱोपी मूलतः भोपाल के हैं एवं महिला बिहार की रहने वाली है जो पहले से ही एक दूसरे को जानते थे नेपाल से आने वाली चरस को गिरोह के माध्यम से भोपाल तक पहुँचाता थे। नेपाल से सस्ते दामों में बिहार के तस्करों से खरीदकर भोपाल में लाखों रूपयों का मुनाफा कमाते तस्कर। चरस तस्करी का यह काम काफी समय से चल रहा था नेपाली तस्कर से चरस लाकर भोपाल के क्षेत्रों में बड़ा मुनाफ कर के देते थे सप्लाई।

आरोपियों की जानकारी:- 1 मोह.ताहिर पिता मोह.सादिक उम्र 30 साल निवासी झुग्गी नंबर 342 आयशा मस्जिद के सामने रामनगर शाहजहानाबाद भोपाल अशिक्षित ऑटो चालक 2 सोहनलाल मेसकर पिता लखनलाल मेसकर उम्र 35 साल निवासी झुग्गी नंबर 709 कालीजी के मंदिर के पास बाजपेई नगर ईदगाह हिल्स शाहजहानाबाद भोपाल 8 वीं मजदूरी 3 शारदा देवी पति चंद्रिका महतो उम्र 40 साल निवासी ग्राम छावनी मोहल्ला थाना चनपटिया जिला बेंतिया बिहार अशिक्षित मजदूरी

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि मितेश मुजाल्दे, सउनि पुष्पेन्द्र यादव, सउनि अविनाश दुबे, सउनि जुबेर अहमद, प्र.आर.संतोष परिहार प्र.आर.सुमित शाह, प्र.आर.सुनील चंदेल, प्र.आर.योगेन्द्र पंथी, प्र.आर.धीरज पाण्डेय, प्र.आर.राहुल गुरू, प्र.आर.संतोष तनवे, आर. राजेन्द्र राजपूत, आर.जितेनद्र चंदेल, आर. निलेश वर्मा, आर शिवप्रताप, मआर संध्या शर्मा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading