अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह का खुलासा किया है जो इनोवेटिव सेल्फ ड्राइव रेंटल कार्स एण्ड ट्रेवल के नाम पर कम्पनी बनाकर चार पहिया वाहन किराये पर लेकर बेचने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि यह गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से चार पहिया वाहनों को किराये के लिए विज्ञापन देते थे। उसके बाद फर्जी तरीके से दस्तावेज़ तैयार कर चार पहिया वाहन बेच देते थे या गिरवी रख देते थे।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मिसरोद में दिनाँक 05.09.23 को एक व्यक्ती ने आवेदन दिया कि मैं अपनी तीन चार पहिया वाहन मोनिस नायर को किराये से दिये थे जो तीनों वाहनों को वापस नही कर हैं और ना ही मेरे वाहनों का किराया दे रहे हैं। ऐसे में मिसरोद पुलिस ने धारा क्रमांक 386/23 धारा 420,406 के तहत मामला दर्ज कर कर विवेचना में लिया।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुए की प्रकरण मे अविलंब स्पेशल टीम गठित कर आगे की कार्यवाही करे जो वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त दिशानिर्देश के पालन मे थाना पर तीन अलग – अलग टीम गठित की जिनमें एक टीम द्वारा तकनीकि साक्ष्य एकत्रित करने दूसरी टीम द्वारा शहर से बाहर जाकर वाहन बरामदगी करने एवं तीसरी टीम द्वारा लगातार विवेचना की जो विवेचना के दौरान आरोपी मोनिस नायर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसने अपने अन्य दो साथी आशीष उर्फ आसू एवं नितिन सोनी के साथ मिलकर एक आशिमा माँल मे इनोवेटिव सेल्फ ड्राईव रेंटल कार्स एण्ड ट्रेवल के नाम से कम्पनी बनाकर गैंग तैयार की जो उनके द्वारा भोले भाले लोगों को झूठे प्रलोभन देकर उनके चार पहिया वाहन किराये के नाम पर लेकर अनुबंध तैयार कर लोगों को अपने भरोसे में लेकर बाद कूटरचित दस्तावेज़ तैयार कर धोखाधड़ी से किराये के नाम पर लिये वाहनों को अलग – अलग शहरों मे जाकर वाहनों को बेच देते थे और कुछ वाहनों को गिरवी रख देते थे। आरोपी कि निशादेही पर 10 चार पहिया वाहन जप्त किये है एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाश पतारसी की जा रही है। आरोपियों के विरुध्द प्रकरण मे धारा 467,468,471 भादवि का इज़ाफा किया गया विवेचना जारी है ।
जप्त मशरूका – कुल 10 चार पहिया वाहन कीमती करीबन 10000000 रुपये
01. आर्टिका कार – MP 50 C 9005
02. आर्टिका कार – MP 09 WM 7848
03. आर्टिका कार – MP 04 ED 2938
04. आर्टिका कार – MP 48 C 6378
05. टाटा जेस्ट कार – MP 04 CT 3270
06. मारुती वलेनो कार – MP 09 ZM 9124
07. स्विप्ट कार – UP 93 BX 3253
08. टाटा अल्ट्रोज – MP 09 ZF 1261
09. सियाज कार – MP 04 CQ 2357
10. अल्टो कार – MP 04 TB 459
अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका- -टीम 01. थाना प्रभारी मिसरोद उनि रास बिहारी शर्मा ,उनि लवेश कुमार, प्र आर दीपक मालवीय, आर. सौरभ चौधरी, आर. जीतेन्द्र जाट, आर. उमेश शाक्य।
टीम 02. उनि केशांत शर्मा, उनि रमेश सिंह, आर. मुकेश पटेल, आर. सुभाष पटेल, आर. पवन त्रिपाठी।
टीम 03. सउनि सुधाकर शर्मा, सउनि नागेन्द्र सिंह, प्र आर. बद्रीलाल दांगी, आर. रामवरन सूर्यवंशी, आर. धीरज गुर्जर, आर. प्रवीण यादव, आर. आकाश सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा ।
विशेष भूमिका – सउनि सुधाकर शर्मा, सउनि नागेन्द्र सिंह, प्र आर. बद्रीलाल दांगी।