अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

खुनियांव विकास खंड परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मासिक किसान पंचायत आयोजित कर समाधान की मांग हेतु खण्ड विकास अधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मासिक किसान पंचायत ब्लॉक अध्यक्ष खुनियाओं राम प्रकाश चौधरी के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें किसानों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करके उनके समाधान हेतु खंड विकास अधिकारी को विज्ञापन सौंपा गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा नामित मनरेगा ए.पी.ओ. प्रशांत श्रीवास्तव ने ज्ञापन प्राप्त किया। दिए गए ज्ञापन में मांग किया गया है कि ग्राम पंचायत जलकारी उर्फ खजुहा में बाल पोषाहार कई महीने से वितरित नहीं किया गया है।

ग्राम पंचायत बगहवा मंदिर के बगल में इंडिया मार्का हैंडपंप खराब है। गुलरिया में हनुमान मंदिर पर हैंडपंप खराब है। जिसे यथाशीघ्र ठीक कराया जाए। ग्राम पंचायत जलकारी उर्फ खजुहा में आंगनबाड़ी केंद्र को बकरी पालन केंद्र बना दिया गया है। इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाए। आंगनबाड़ी को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। खुनियाओं ब्लाक परिसर में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। यहां शौचालय की व्यवस्था की जाए। ग्राम पंचायत धोबहा एहतमाली के टोला छोटकी बरहिया में शब्बीर चौधरी के घर से कुनई मौर्य के घर तक नाली निर्माण कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में सुदामा प्रसाद यादव, बरकतुल्लाह, पतिराम चौधरी, सालिक राम चौधरी, पूर्णमासी चौहान सहित भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।