कार और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, ग्वालियर के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर मौत | New India Times

पवन परूथी, ब्यूरो चीफ, शिवपुरी (मप्र), NIT:

कार और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, ग्वालियर के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर मौत | New India Times

शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी के पास आज शनिवार की दोपहर करीब 12:45 पर एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने सामने से जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में एक चार साल के मासूम सहित मां-बेटे की मौत हो गई। कार में दो बच्चे सहित 6 लोग सवार थे। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था ट्रक और कार की टक्कर कार पूरी तरीके से छतिग्रस्त हो गई मौके पर मौजूद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया इस दौरान घायलों को सड़क पर लिटा कर एम्बुलेंस का इन्तज़ार किया गया। एम्बुलेंस आने के बाद घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया था। जहां डॉक्टरों ने एक 4 साल के बच्चे और मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक़ ग्वालियर शहर के किला गेट क्षेत्र के रहने वाले बाबु लाल अग्रवाल (70) अपने बड़े भाई घनश्याम दास अग्रवाल (72) और अपनी पत्नी जयमाला अग्रवाल (50), बेटा प्रियांक अग्रवाल (30), प्रियांक के बेटा पार्थ (4) और बेटी दिशा (5) के साथ कार में सवार होकर राजस्थान के सिमरानिया में आयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान कार सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी के पास द हाइवे फ्यूल्स के पास निर्माणधीन पुलिया पर ग्वालियर की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आज-पास तेज धमाके जैसे गूंज सुनाई दी।

सिंगल लाइन से निकाला जा रहा था ट्रेफिक

जानकारी ने अनुसार फोरलेन हाइवे का निर्माण कार्य एनएचआई के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। निमार्ण कार्य के दौरान कोशन बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं। जिस जगह यह हादसा हुआ उस जगह पुलिया का निर्माण किया जा रहा है इसके लिए एक पट्टी से ट्रेफिक को निकाला जा रहा है। इसी के चलते आज एक ट्रक और कार आमने सामने से टकरा गई। सतनबाड़ा थाना प्रभारी जीतेन्द्र चंदेलिया ने बताया कि सड़क हादसे में मां-बेटे सहित एक चार साल के बालक की मौत हुई है जिनका पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है। शेष घायलों को ग्वालियर रेफर किया जा रहा है। पुलिस मामले की सड़क हादसे की रही है

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: