रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर के द्वारा जनपद पंचायत पेटलावद की ग्राम पंचायत अलस्या खेड़ी, दुलाखेड़ी एवं रायपुरिया में मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों जिसमें अमृत सरोवर, चेक डैम, निस्तार तालाब एवं नंदन फलोद्यान का निरीक्षण किया गया।
श्रीमती राठौर ने अपने भ्रमण के दौरान नंदन फलोद्यान के हितग्राही अनोखीलाल पाटीदार से चर्चा की।
जिसमें हितग्राही द्वारा बताया गया कि वर्ष 2020 -21 में मनरेगा योजना से फलोद्यान स्वीकृत किया किया।
जिससे खेत में मेरे द्वारा 200 पौधे लगाए गए थे। जिससे मुझे प्रतिवर्ष 1.5 लाख से 2 लाख की आय हो रही है इसी खेत में किसान द्वारा अंतरवर्तीय फसल के रूप में सब्जियां लगाई गई है जिससे किसान को प्रतिवर्ष 70 हजार प्रतिवर्ष आय हो रही है। सीईओ मेम द्वारा हितग्राही द्वारा खेत में लगाई गई अन्य फसल मिर्ची, टमाटर की फसल का अवलोकन किया। जिसमें किसान को जैविक खेती हेतु प्रेरित किया गया।
भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत ने संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, रोज़गार सहायक एवं उपयंत्री को ग्राम पंचायत में पर्याप्त संख्या में निर्माण कार्यों की स्वीकृति एवं लोगों को रोज़गार देने हेतु निर्देशित किया गया।