प्रशिक्षु आईपीएस विदिता डागर ने विदाई में दिखावे के खर्च को किया मना, आदिवासी बच्चों को मिठाई, स्कूल बैग, रजिस्टर,कॉपी, टिफ़िन बॉक्स किये वितरित | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

प्रशिक्षु आईपीएस विदिता डागर ने विदाई में दिखावे के खर्च को किया मना, आदिवासी बच्चों को मिठाई, स्कूल बैग, रजिस्टर,कॉपी, टिफ़िन बॉक्स किये वितरित | New India Times

घाटीगाँव अनुभाग के थाना पनिहार में पिछले 3 माह से सुश्री विदिता डागर आईपीएस थाना प्रभारी के चार्ज में थी जिनके द्वारा अवैध खनन का परिवहन करने वालों पर सख़्त कार्यवाही की गई इसके अलावा कांसेर के जंगल से ट्रेक्टर को लूट करने वाले गिरोह को उत्तर प्रदेश से उठाकर लायी थी। बेहतर क़ानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के साथ ही जब विदाई की वेला आई तो थाना स्टाफ़ व चाहने वालों ने बड़े स्तर पर धूमधाम से विदाई की योजना बनाई लेकिन प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा दिखावे में खर्च करने से बेहतर असहाय व ग़रीब आदिवासी बच्चों को पढ़ाई के लिए पाठ्य सामग्री दान करना उचित समझा। घाटीगाँव के आदिवासी छात्रावास में मैडम के द्वारा पच्चीस छात्रों को स्कूल बैग, कॉपी किताब टिफ़िन बॉक्स के साथ सम्पूर्ण पाठ्यसामग्री भेंट की गई और सभी को पढ़ने के लिये प्रेरित किया गया।

प्रशिक्षु आईपीएस विदिता डागर ने विदाई में दिखावे के खर्च को किया मना, आदिवासी बच्चों को मिठाई, स्कूल बैग, रजिस्टर,कॉपी, टिफ़िन बॉक्स किये वितरित | New India Times

दिखावे की इस आधुनिक दुनिया में प्रशिक्षु आईपीएस की यह पहल बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय थी जिसकी सराहना सभी जगह हो रही है। हॉस्टल में मैडम ने बच्चों से उनके साथ बैठकर बात की और उन्हें पढ़ाई का महत्व बताया साथ ही जिसने जितनी गिनती सुनाई उसे उतनी मिठाई सौंप दी जो भी चाहने वालों ने गिफ्ट दिये थे मैडम ने बच्चों को बाँट दिए और पढ़ाई करने की समझाइश दी।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d