बड़नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक आयशर वाहन में 605 पेटी अवैध शराब की बरामद | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

बड़नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक आयशर वाहन में 605 पेटी अवैध शराब की बरामद | New India Times

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा जिला उज्जैन के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव एवं बड़नगर पुलिस अनुविभागीय दंडाधिकारी महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना इंचार्ज हेमन्त कुमार कटारे व टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए रात्रि के दरमियान अवैध रूप से आयशर में ले जाई जा रही 605 पेटी अंग्रेजी शराब व बियर पकड़ी।

New India Times

आरोपी फरार बताया जा रहा है मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि लोहाना कुटी से कैसुर रोड़ के तरफ एक आयशर क्रमांक MP-09 GF-5795 का चालक अवैध रूप से आयशर में शराब भरकर ले जा रहा था ग्राम लोहाना के तरफ मोड़ लिया और आयशर वाहन को खड़ा कर वाहन चालक फरार हो गया पुलिस के द्वारा आयशर की तलाशी लेते हुए आयशर के पीछे सफेद रंग कि बरसाती लगी हुई थी जिसे हटाकर देखा तो आयशर में 605 कुल पेटी अंग्रेजी शराब व बियर कैन मिली टोटल अवैध शराब की क़ीमत 54 लाख 9 हजार 600 रुपए की बताई जा रही है बड़नगर एस डी ओपी महेन्द्र सिंह परमार ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को लेकर मीडिया के सामने बताया कि हम गाड़ी नंबर के आधार से अवैध शराब आरोपी को बहुत जल्द पकड़ लेंगे।

सख्त कार्यवाही करते हुए बड़नगर थाना इंचार्ज हेमन्त कुमार कटारे, सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह वास्कले प्रधान आरक्षक. राहुल राठौर, आरक्षक गिरधारी कनेल, आरक्षक. रुपेश पर्ले, आर. अजय चौहान आरक्षक मुकेश नागर सेनिक अमरसिंह सेनीक. गोवर्धन डावी की सराहनीय भूमिका रही है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d