रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा जिला उज्जैन के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव एवं बड़नगर पुलिस अनुविभागीय दंडाधिकारी महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना इंचार्ज हेमन्त कुमार कटारे व टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए रात्रि के दरमियान अवैध रूप से आयशर में ले जाई जा रही 605 पेटी अंग्रेजी शराब व बियर पकड़ी।
आरोपी फरार बताया जा रहा है मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि लोहाना कुटी से कैसुर रोड़ के तरफ एक आयशर क्रमांक MP-09 GF-5795 का चालक अवैध रूप से आयशर में शराब भरकर ले जा रहा था ग्राम लोहाना के तरफ मोड़ लिया और आयशर वाहन को खड़ा कर वाहन चालक फरार हो गया पुलिस के द्वारा आयशर की तलाशी लेते हुए आयशर के पीछे सफेद रंग कि बरसाती लगी हुई थी जिसे हटाकर देखा तो आयशर में 605 कुल पेटी अंग्रेजी शराब व बियर कैन मिली टोटल अवैध शराब की क़ीमत 54 लाख 9 हजार 600 रुपए की बताई जा रही है बड़नगर एस डी ओपी महेन्द्र सिंह परमार ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को लेकर मीडिया के सामने बताया कि हम गाड़ी नंबर के आधार से अवैध शराब आरोपी को बहुत जल्द पकड़ लेंगे।
सख्त कार्यवाही करते हुए बड़नगर थाना इंचार्ज हेमन्त कुमार कटारे, सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह वास्कले प्रधान आरक्षक. राहुल राठौर, आरक्षक गिरधारी कनेल, आरक्षक. रुपेश पर्ले, आर. अजय चौहान आरक्षक मुकेश नागर सेनिक अमरसिंह सेनीक. गोवर्धन डावी की सराहनीय भूमिका रही है।