रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

थांदला कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति थांदला द्वारा स्थानीय आजाद चौक पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस अवसर पर समाज के प्रमुखों अतिथि सर्व प्रथम मंचासीन अतिथिगणों ने राधा कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्वलित कर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मंचासीन अतिथिगणों में कहार समाज से मोहन कहार, जनजातीय समाज से मोहन पणदा, वैध समाज से भैरूलाल उस्ताद, जैन समाज से देवेंद्र भीमावत, राठौड़ समाज से मोहनलाल राठौड़ तथा समाजसेवी सचिन सोलंकी उपस्थित थे, सभी अतिथियों का आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया।
आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के हज़ारों कि संख्या में श्रद्धालु मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए जन सैलाब उमड़ा मटकी फोड़ने के क्रम में सबसे पहले हैप्पी स्पोर्ट्स क्लब झापादरा ने आसमान में लहराती हुई मटकी को फोड़ने के प्रयास में बिल्कुल करीब पहुच कर मटकी फोड़ने से विफल हुए, इसके पश्चात युवा मित्र मंडल सेमलपाड़ा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्रयास में मटकी को फोड़ दिया एवं विजेता टीम को आयोजन समिति द्वारा 21000 रुपये की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप भेट की गई। इस दौरान कंचन सामाजिक सेवा संस्थान थांदला ईकाई द्वारा मटकी फोड़ विजेता टीम का पुष्प वर्षा कर स्वागत कर बधाई दी इस अवसर पर कमलेश वर्मा, नितिन डामर, सोनू राठौड़,भगत अमलियार, सुनील पणदा, पार्षद राजू धानक, पार्षद जीतू राठौड़, मुकेश चौहान, गोलू वर्मा, गोलू कहार, मोनू राठौड़ आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।