मप्र कांग्रेस ने मसीह समाज समन्वय समिति का किया गठन, अनिल मार्टिन को संरक्षक और राजू फ्रांसिस को बनाया गया समिति का अध्यक्ष | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

मप्र कांग्रेस ने मसीह समाज समन्वय समिति का किया गठन, अनिल मार्टिन को संरक्षक और राजू फ्रांसिस को बनाया गया समिति का अध्यक्ष | New India Times

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा मप्र कांग्रेस मसीह समाज समन्वय समिति का गठन किया गया है। श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी धनोपिया द्वारा फादर अनिल मार्टिन को मप्र कांग्रेस मसीह समाज समन्वय समिति का प्रदेश संरक्षक और ग्वालियर के राजू फ्रांसिस को समिति का अध्यक्ष बनाया है। वहीं श्री क्रिस्टी अब्राहम और जेरी पॉल को समिति का उपाध्यक्ष, रिचर्ड डिसल्वा और श्रीमती प्रतिभा विक्टर को महामंत्री एवं अमन मार्टन को सचिव बनाया गया है। उक्त सभी पदाधिकारियों को श्री कमलनाथ जी ने नियुक्ति पत्र सौंपा।

श्री धनोपिया ने बताया कि उक्त सामिति के माध्यम से सभी नवनियुक्ति पदाधिकारी मसीह, क्रिश्चियन समाज के व्यक्तियों को एकजुट कर कांग्रेस पार्टी के हित और मज़बूती के लिए कार्य करेंगे। साथ ही समिति के माध्यम से समन्वय स्थापित कर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
समिति के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा है कि वे समिति के माध्यम से प्रदेश में मसीह, क्रिश्चियन समाज के लोगों को कांग्रेस से जोड़ेंगे साथ ही कांग्रेस द्वारा समय-समय पर होने वाले धरना-प्रदर्शन, आंदोलन एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ जी के हाथ मज़बूत करने में अपने साथियों के साथ सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

By nit

One thought on “मप्र कांग्रेस ने मसीह समाज समन्वय समिति का किया गठन, अनिल मार्टिन को संरक्षक और राजू फ्रांसिस को बनाया गया समिति का अध्यक्ष”
  1. न्यू इंडिया टाइम्स के संपादक जाना बी साबिर खान साहब ने ऑनलाइन चैनल के माध्यम से ऊंचाइयों को छू लिया है आज देश में साफ सुथरी बिना किसी डर दबाव और धमकी के खबर लगाई जाती है और मैं उन्हें बधाई शुभकामनाएं देता हूं l
    जमशेद आलम भोपाल ब्यूरो चीफ न्यू इंडिया टाइम्स

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d