मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

छिंदवाड़ा के चौरई क्षेत्र के हिवरखेड़ी चौकी के अंतर्गत गाँव बारह बरियारी में ग्रामीण महिलाओं ने एक युवक को जूते- चप्पल की माला पहना कर गाँव में घुमाया और जमकर पिटाई भी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवक महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान प्रयुक्त कपड़ों को उठा कर ले जाता था इसलिए ग्रामीणों को शक था कि युवक जादू टोना करता है। आज रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद गांव की महिलाओं द्वारा युवक के गले में जूते की माला डालकर उसको पीटते हुए गांव में घुमाया गया। पकड़ने वाली महिलाओं में कॉलेज जाने वाली पढ़ी-लिखी लड़कियां भी शामिल थी।
पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों में समझौता कराया और समझाइश देकर लोगों को छोड़ दिया है। अभी पुलिस द्वारा कोई इस मामले में स्पष्ट ओपिनियन नहीं दी गई है पुलिस द्वारा जांच का हवाला दिया जा रहा है