मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

विधानसभा चुनाव करीब है ऐसे में लगातार प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए सक्रियता दिखा रहे हैं कांग्रेस बीजेपी आम आदमी पार्टी और गोंडवाना भी इस बार चुनावी मैदान में होंगे एक-एक पार्टी से चार-चार दावेदार है। टिकट किसी एक एक को मिलने पर बागी भी हो सकते हैं इस बार विधानसभा चुनाव में किसी की रहा आसान नहीं होगी वहीं सभी राजनीतिक पार्टियों की बात करें तो गुटबाजी जोरों पर है अपने-अपने खेमे के साथ चुनावी प्रचार प्रसार करने में अपने-अपने स्तर से लगे हुए हैं चुनाव के करीब लगातार सक्रियता दावेदारों की बढ़ती जा रही है और धड़कन ने भी तेज हो रही है आखिर टिकट किसकी झोली में आएगी वहीं क्षेत्र की बात की जाए तो इस बार जनता जनार्दन क्षेत्र की डेवलपमेंट के लिए अपनी आवाज उठाएगी। उचित स्वास्थ्य व्यवस्था क्षेत्र के व्यापार सड़के गुलजार और चमकदार नए उद्योग खोलने की मांग सहित अन्य मांग जीत होने के बाद प्रत्याशी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। गुटबाजी की बात किया जाए तो विधानसभा चुनाव में लगातार खुलकर दिखाई दे रही है सब अपनी-अपनी टिकट के लिए आगे पीछे हो रहे हैं। पार्टी में अपने पसंद के दावेदार को टिकट न मिलने पर बगावत की चर्चा भी जोरों पर है।