चार शहर नाके से लेकर मलगदा चौराहे तक कांग्रेसियों ने आक्रोश व्यक्त कर भाजपा सरकार का पुतला दहन कर की शीघ्र सड़क निर्माण की मांग | New India Times

गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

चार शहर नाके से लेकर मलगदा चौराहे तक कांग्रेसियों ने आक्रोश व्यक्त कर भाजपा सरकार का पुतला दहन कर की शीघ्र सड़क निर्माण की मांग | New India Times

चार शहर के नाके से लेकर मलगदा चौराहे तक शीघ्र सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा द्वारा अपने सैकड़ों साथियों के साथ आज चार शहर के नाके चौराहे से मलगड़ चौराहे तक पदयात्रा कर अपना भाजपा सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त कर भाजपा सरकार का पुतला दहन कर शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की।

पुतला दहन को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि चार शहर के नाके से लेकर मलगडा चौराहे तक पिछले कई महीनों से सड़क उखड़ी पड़ी है धूल के गुबार उड़ रहे हैं जिससे स्थानीय नागरिकों एवं दुकानदारों का जीना मुश्किल हो रहा है उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ हो रही है कई लोगों को दमों की बीमारी लग गई कई लोगों की आंखों में धूल जमने से आंखों की रोशनी कम हो गई कई बच्चे और स्थानीय निवासी बीमार हो रहे हैं टूटी सड़क होने के कारण और सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण कई लोगों के साथ दुर्घटना हो रही है पत्रकार अतुल राठौर की मृत्यु भी इसी रोड़ टूटी रोड़ के कारण हो गई लेकिन सरकार और सरकार का पीडब्ल्यूडी विभाग फिर भी नहीं चेता उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द सड़क निर्माण और सड़क पर उड़ रही धूल के गुबार और गढ्ढों को ठीक नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी पीडब्ल्यूडी विभाग कार्यालय की तालेबंदी करेगी और अधिकारियों और सत्ता में बैठे लोगों को चैन से नहीं सोने देगी।

चार शहर नाके से लेकर मलगदा चौराहे तक कांग्रेसियों ने आक्रोश व्यक्त कर भाजपा सरकार का पुतला दहन कर की शीघ्र सड़क निर्माण की मांग | New India Times

उन्होंने कहा कि मैं और कांग्रेस जनों ने इस रोड को शीघ्र बनवा जाने की मांग को लेकर अभी कुछ दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी ऑफिस में धरना दिया था उसी क्रम में आज कांग्रेस जनों के साथ मैंने पदयात्रा कर और निकम्मी बीजेपी सरकार का पुतला दहन कर शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की है कार्यक्रम का आभार ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह भदौरिया ने किया इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नवीन भटकारिया पार्षद पी पी शर्मा धर्मेंद्र वर्मा रामू कुशवाहा मनीष शर्मा मटू यादव शकील मंसूरी मनोज राजपूत जिला पदाधिकारी जे एच जाफरी जगदीश राय ओमप्रकाश दुबे राजेंद्र जादौन राधेश्याम शर्मा रणवीर चौधरी सुरेश प्रजापति मुन्नालाल खरे जितेंद्र भदोरिया गार्डन राय बबलू जादौन अनिल शर्मा अजीत गोस्वामी अभिषेक सिंघल विक्रम यादव हिमांशु कुलश्रेष्ठ भानु कौशिक विक्रम शर्मा पिंटू राजपूत कल्लू व्स धर्म खटीकरामनरेश शर्मा मेहरबान यादव डॉ सिसोदिया, राकेश कुशवाहा दिलीप कुशवाहा रामचंद्र शर्मा पप्पू खटीक सलीम राशिद उस्मानी मुन्नालाल खरे आकाश शर्मा विजय दिवाकर सोहेल खान धर्मेश देपुरिया प्रदीप मिश्रा आशु शर्मा अनीश गौतम जितेंद्र प्रजापति धर्मवीर जाट नितेश बाथम अर्जुन शर्मा रघुनाथ तोमर बंटी पाली संतोष राठौड़ हनीफ खान आदि सैकड़ों लोग एवं क्षेत्रीय जनता विशेष रूप से साथ उपस्थिति रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: