रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ नगर के वार्ड क्रमांक 12 गोपाल कॉलोनी पार्षद विनय भाबर ज़िला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर के नेतृत्व में वार्ड के रहवासी व कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र व नगर की समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी जाबीर खान को ज्ञापन सौंप कर समस्या के समाधान की मांग रखी जिसमें गोपाल कॉलोनी में काफी समय पहले नाली निर्माण का ठेका नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा प्रारंभ किया गया था।
जो अधूरा निर्माण छोड़कर चला गया जिससे बारिश के मौसम में रहवासियों के घरों में पानी जा रहा है वहीं वार्ड में नल जल योजना की पाइप लाइन डाले दो-तीन साल हो गए परंतु अभी तक पाइप लाइन शुरू नहीं की गई। इंजीनियर से पूछा जाता है तो पाइप लाइन के बारे में कोई जानकारी प्रदान नहीं की जाती है शीघ्र पाइप लाइन चालू करने की मांग की गई वहीं नगर के प्रमुख मार्गों व क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट बंद रहती है वहीं नगर में और वार्ड में एलईडी लाइट लगा जाना आवश्यक है आवारा मवेशी सड़कों पर भ्रमण करते हैं आवारा कुत्तों की भरमार है।
नगर पालिका में समय पर लोगों के भवन के नामांतरण नगर पालिका की दुकानों की लीज बढ़ाएं जाने के लिए दुकानदार हमेशा चक्कर लगाते रहते हैं जहां उनकी कोई सुनवाई नहीं होती भवन निर्माण मंजूरी में लेट लतीफी हो रही है वहीं जनप्रतिनिधियों के कार्यों के प्रति लापरवाही आम हो गई है नगर पालिका परिषद के गठन को एक वर्ष बीत गया है पर अभी तक वार्ड में एक भी कार्य की टी एस नहीं आई वार्ड पार्षद विनय भाबर ने कहा कि एक माह के अंदर अगर समस्याओं का समाधान करते हुए निराकरण नहीं होता है तो युवक कांग्रेस के बैनर तले नगर पालिका परिषद का घेराव किया जाएगा जहां नगर की प्रत्येक समस्याओं को लेकर पुरजोर तरीके से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर शीघ्र ही समस्या के समाधान करने का आश्वासन मुख्य नगर पालिका अधिकारी जाबीर खान द्वारा दिया गया। इस अवसर पर ज़िला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष गौरव सक्सेना महिला कांग्रेस श्वेता गंगा मोहनिया युवा नेता किलु भूरिया पार्षद करीम शेख गोलू कुरैशी फूल पगारे जी पप्पू वडकिया दिनेश मैडा मुकेश शर्मा धर्मेंद्र बामनिया रमेश भूरिया राहुल बारिया रोहित हटीला ऋषि डोडियार मानसिंह सिंगर माजु मैदा विकास कनेश कमलेश परमार आदि कई कांग्रेस नेता और रहवासी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.