मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया ने अपने जन्मदिन 20 अगस्त 2023 को अपने विधायकीय कार्यकाल में 1000 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड देकर सुर्खियों में आने के बाद विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया एवं ज़िला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर द्वारा अपनी विधायक निधि से स्वीकृत 65 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया।

विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने ग्राम बोरगांवखुर्द के वार्ड 01 में सार्वजनिक उपयोग हेतु सी सी शेड, तड़वी समाज का मांगलिक भवन एवं ग्राम एमगिर्द में गणपति नाके के पीछे पुलिया निर्माण रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे सीसी रोड निर्माण, गणपति नाके थाना पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण, अक्षरधाम कालोनी में नविन ट्यूबवेल खनन, गणपति नाके के पीछे पुलिया निर्माण, वार्ड न.07 में सी सी नाली निर्माण, सलामत के घर से एजाज़ के खेत तक सी सी रोड़ निर्माण का भूमिपूजन, चुपशाह कब्रस्तान के कोने से बस्ती पुलिया से अल तौहीद स्कूल से कुरैशी कब्रस्तान तक सी सी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया गया।

भूमि पूजन कार्यक्रम में जनपद सदस्य महाजन ,रहमान पेंटर ,सरपंच अमूल यादव ,अमजद गुरद,पीरखां मौलाना, फ़िरोज़ लबाब तडवी, बब्बू पटेल रायपुर ,सरपंच मेस्ताब ,झाबु तडवी ,संदीप गंडे ,आसिफ अफज़ल ,मनोज ठाकुर ,लालखां पड़न ,देवचंद मोरे ,बंटी मोरे एवं कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.