अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
16 बटा० सी०आर०पी०एफ० जोकि श्रीकृष्ण जन्म भूमि व शाही ईदगाह मस्ज़िद की सुरक्षा हेतु तैनात हैं, राँची बांगर स्थित मुख्यालय और गणेशरा, डेयरीफार्म एवम् वृन्दावन स्थित कम्पनी स्थानों पर “पर्यावरण के लिए जीवलशैली” कार्यक्रम के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सुरेश कुमार (पी०एम०जी०), कमाण्डेन्ट 16 वीं वाहिनी सी०आर०पी०एफ० की अगुवाई में मुख्यालय 16 बटा0 सी0आर0पी0एफ0, राँची बांगर, मथुरा और गणेशरा, डेयरीफार्म एवम् वृन्दावन स्थित कम्पनी स्थानों में कुल 900 वृक्ष लगाये गए, जिसमें वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों ने हिस्सा लिया। कमाण्डेन्ट 16 वीं वाहिनी द्वारा इस अवसर पर वृक्षारोपण की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज आवश्यकता है कि हम अपनी जीवन शैली पर्यावरण के अनुकूल बनायें एवम् अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएँ ताकि ग्लोबल वार्मिंग एवम् बढ़ते प्रदूषण के दुष्प्रभावों को कम किया जा सके। ताकि आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ वातावरण में साँस ले सकें।
इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह चौहान (द्वितीय कमान अधिकारी), दीपक कुमार ( द्वितीय कमान अधिकारी), देवेन्द्र सक्सेना (उप कमा०), राजेश कुमार राय (उप० कमा० ) व बल के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.