कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में भाजपा नीतियों के विरोध में, घास मंडी चौराहे से किला गेट चौराहे तक निकाला जलूस | New India Times

पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

JC Mil मजदूरों की बकाया देनदारी उनके आवासीय पट्टे दिलाए जाने की मांग एवं जैसी मिल मजदूरों से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर आज मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने कहा की 31 साल हो गए जैसी मिल को बंद हुए लेकिन भाजपा सरकार की नीतियां देखिए की लगभग 8500 मज़दूर और उनके परिवारों के बारे में भाजपा नेता भाजपा सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली सिर्फ चुनाव में बड़ी-बड़ी बातें बड़े-बड़े वादे बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती है लेकिन जेसी मिल मजदूर की हालत आज भी जस की तस् है।

उन्होंने क्षेत्रीय मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और शिवराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मंत्री जी आपने उपचुनाव में वादा किया था की जैसी मिल मजदूरों को पाई पाई का भुगतान कराया जाएगा आपने उनको आवासीय पट्टे देने का भी वादा किया था आप कई बार विधायक रहे कई बार मंत्री रहे आप वोट के लिए तो उन्हें अपना भाई बेटा कहते हो लेकिन जेसी मिल मजदूरों का आज तक बकाया नहीं दिला पाए उन्होंने कहा कि उनके पास रहने को तो छतरी अब वह भी सरकारी हो गई है अब मजदूर भूख के साथ-साथ छत के लिए भी तरसेगा क्या यही भाजपा का विकास है उन्होंने कहा कि कई सारे मजदूर गरीबी में दम तोड़ गए जो बचे हैं वह तिल तिल कर मर रहे हैं लेकिन मंत्री जी मस्त हैं जनता त्रस्त है उन्होंने कहा उपचुनाव में वोट पाने के लिए नकली पट्टे देकर भाजपा सरकार ने झूठी बहवाही लूटने का काम किया था लेकिन मज़दूर आज फिर वही खड़ा है उसी हाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की दोहरी नहीं तब नहीं चलने दी जाएगी।

उन्होंने बिजली मंत्री जी पर कटाक्ष करते हुए कहा की जब से आप भाजपा में गए हैं आप भी पूंजीपतियों के दोस्त हो गए हैं मजदूरों को आप भूल गए आपने 5 साल के कार्यकाल में कोई भी मजदूर हितेषी कार्य नहीं किया उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की जिन लोगों ने मजदूरों के साथ अन्याय किया है आने वाले समय में मज़दूर उनको चुन चुन कर सबक सिखाएंगे उन्होंने मांग की की मजदूर को उनके देनदार की पाई पाई दी जाए और जिन मजदूरों पर रहने के लिए आवास नहीं है उन्हें सस्ती दरों में आवास उपलब्ध कराए जाएं उन्होंने मजदूरों से आवान किया कि इस मज़दूर विरोधी सरकार को हटाए और ग़रीबों के हितों वाली सरकार कांग्रेस सरकार बनाएं।

मसाल जुलूस में मुख्य रूप से पार्षद सुरेंद्र चौहान पीपी शर्मा मनीष मानना रामू कुशवाहा शकील मंसूरी धर्मेंद्र वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र भदोरिया नवीन भटकारिया जिला कांग्रेस के राकेश कुशवाहा अशोक सूर्यवंशी दिलीप कुशवाहा सुरेश प्रजापति हिमांशु कुलश्रेष्ठ भानु कौशिक भी कम जादौन रामचंद्र शर्मा पप्पू खटीक कुलदीप दुबे दीपक बघेल बंटी पाली हेमंत राजावत जितेंद्र भदोरिया अशोक तरेतिया बृजमोहन दिवाकर तौहीद अहमद प्रभु दयाल बाथम आकाश शर्मा नितेश बाथम मोनू यादव रामसेवक गुर्जर सोमिल शर्मा दीपू भदोरिया अंसार अली अरमान कुरैशी धर्मवीर भदोरिया दिनेश गोस्वामी विजय दिवाकर शशिकांत शर्मा रामसहाय तोमर
[: जगदीश राय गार्डन राय विक्रम यादव डॉक्टर एनके सिसोदिया रघुनाथ तोमर भूपेंद्र यादव विकास शर्मा ऋषभ पंडित राजेश शर्मा संतोष राठौर राजेंद्र बाथम सहित सैकड़ों लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading