समरसता कि यह दरकार आरक्षण, अवसर और अधिकार: अवनीश मिश्रा | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

समरसता कि यह दरकार आरक्षण, अवसर और अधिकार: अवनीश मिश्रा | New India Times

संत शिरोमणि श्री रविदास जी की समरसता यात्रा का छठवां दिन देवरी के सैकड़ों गाँवों में नागरिकों ने हर्षोल्लास के साथ पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया, जगह-जगह स्थानीय नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से नागरिकों ने खुशी का इज़हार किया। यात्रा के दौरान जन-संवाद के माध्यम से संत रविदास के संदेश एवं दर्शन को जनता तक पहुँचाया गया।

समरसता कि यह दरकार आरक्षण, अवसर और अधिकार: अवनीश मिश्रा | New India Times

पूर्व विधायक डॉ.भानू राणा ने कहा कि 100 करोड़ की लागत से सागर में मंदिर का निर्माण होने वाला है। संत रविदास समरसता के सच्चे संत थे संत रविदास ने कहा था कि मन चंगा तो कटोरी में गंगा हम सभी शुद्ध मन से आज यह यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं। कि संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज का भव्य मंदिर हमारे प्रदेश व सागर जिला में बनाया जाना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य का विषय है। यात्रा को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह देखा जा रहा है।

समरसता कि यह दरकार आरक्षण, अवसर और अधिकार: अवनीश मिश्रा | New India Times

समाज सेवी डॉ. अवनीश मिश्रा ने कहा कि सागर जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से 11 एकड़ भूमि पर संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का भव्य मंदिर का शिलान्यास करने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन सागर होने जा रहा है हम सब सामाजिक समरसता यात्रा निकाल रहे है और संत किसी समाज के नही होते संत तो सम्पूर्ण हिदू समाज के होते है और संत रविदास जी संपूर्ण मानवता के है यह समरसता यात्रा समाज को जोड़ने के लिए है यह राजनेतिक यात्रा नहीं है संत रविदास जी के दोहों के माध्यम से भी समरसता के बारे में बताया और कहा की संत शिरोमणि श्री रविदास जी के दिखाए रास्ते पर आज भारतीय जनता पार्टी चल रही है। अवनीश मिश्रा ने संत रविदास जी और संत कबीर के अनेक दोहे गा कर सुनाए। साथ ही कहा संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज ने सामाजिक समरसता पर आधारित समतामूलक समाज के निर्माण का संदेश दिया। उन्होंने समाज के सभी लोगों को मिल-जुलकर रहने और ज्ञान के मार्ग पर चलकर ईश्वर की आराधना पर बल दिया। समरसता कि यह दरकार आरक्षण,अवसर और अधिकार का नारा दिया संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर निर्माण के उद्देश्य से निकली यात्रा सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल बनी।

इस यात्रा के दौरान जिला प्रभारी मंत्री अरविंद भदोरिया,भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक डॉ.भानु राणा, पूर्व विधायक बृज बिहारी पटेरिया, जिला मंत्री प्रीतम सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष अनिल ढिमोले, अलकेश जैन, लक्ष्मण सिंह लोधी सिलारपुर, आरती राजा दुबे, राजकुमार सिंह बरकोटी,मंडल अध्यक्ष राम लखन सिंह राजपूत, महेश सवैया, अमित मोनू मिश्रा, आनंद दीक्षित रवि नगर गुरुद्वारा से अजुद्धी बाबा शरमन बाबा, खेमचंद अहिरवार हरलाल अहिरवार सहित णमान्य नागरिक मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading