अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

बिहार के भागलपुर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने आज कहलगांव के एक होटल में बैठक कर कहलगांव एसडीओ को 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा।
जापान में कहा गया है कि एन०टी०पी०सी से लोड कर चलने वाली सभी छाई की गाडियों के साथ हो रहे समस्या एवं अंडरलोड गिट्टी लेकर चलने वाली सभी गाड़ियों का परिचालन शुरू कराने आदि मुद्दों को लेकर भागलपुर जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में आज कहलगाँव के में ट्रक मालिकों की आपातकालिन बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में ट्रक मालिकों ने एक स्वर से अपनी-अपनी मांगों को लागू कराने का प्रस्ताव पारित किया, जो इस प्रकार हैं :-
1. मीरजाचौकी से कहलगाँव होते भागलपुर की ओर जाने वाली सभी गिट्टी एवं आम ट्रको का परिचालन एन0एच0 80 से चलने की अनुमति।
2. एन०टी०पी०सी० से छाई लेकर चलने वाली सभी गाडियों का उचित भाडा मिलनी चाहिए
3. 10 चक्का अंडरलोड परिचालन में 50 किमी0 के दायरे में कम से कम चार हजार रूपये प्रति ट्रिप बचे। इस आधार पर दर का निर्धारण हो।
4. लोडिंग का पैसा जब संवेदक को एन० टी०पी० सी देती है तो लोडिंग मुफ्त हो ।
5. ऐश डाइक की सड़कों के मेंटनेंस के नाम संवेदकों को दिये जा रहे पैसे से 24 घन्टे 365 दिन सड़कों का मेंटनेंस हो ।
6. किसी भी वाहन मालिक की गाडी फसे तो उसके निकालने की व्यवस्था मुफ्त हो
7. प्रशासन द्वारा एन०एच० 80 सड़क पर से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई नहीं किया जाने का विरोध हो ।
8. एडवांस टैक्स भरने के बावजूद प्रशासन द्वारा लगाये जाने वाले नो इन्ट्री को समाप्त किया जाय ।
9. पुलिस की अवैध वसूली पर रोक लगाया जाय ।
10. अंडरलोड ट्रक को ओभरलोड में फाईन करने मामले की जाँच कर सभी जब्त गाडियों की पुन: फाईन की प्रक्रिया शुरू किया जाए।
11. क्षमता अनुसार गाडियों का परिचालन कराने और करने में सहयोग हो।
आवेदन की प्रतिलिपि
जिला पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी भागलपुर,
प्रबन्धक एन०टी०पी०सी०, कहलगाँव को दिया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.