मेघनगर सोनी परिवार के तीन तपस्वियों का हुआ पारणा | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर सोनी परिवार के तीन तपस्वियों का हुआ पारणा | New India Times

मेघनगर जीव को वैराग्य की भावना होनी चाहिये दुनिया का सही स्वरूप समझना हो तो दुनिया से बाहर निकालना होगा अधिकांश लोगों को जो दिखता है उसे सुख मानते हैं पिछले जन्म में कैसे कर्म किये ये तो इस जन्म में हमारे द्वारा किये कर्मों को देख कर समझना है ओर उन्हे क्षय करना जरूरी है नही तो विभिन्न योनियों में जन्म लेकर किये कर्मों को भोगना पड़ेगा मनुष्य जन्म में तप करने की जरूरत है।

अगले जन्म में मनुष्य जन्म मिले ये पक्का नहीं है कर्म क्षय मनुष्य जन्म में ही होंगे तप करना सहज नहीं है देव गुरु धर्म पर श्रद्धा से ही तप संभव है इस बार मौका अच्छा है अर्पित जी सोनी इसके एक चमत्कारी उदहारण है जिन्होंने पहली बार 11 उपवास की तपस्या की एवं उनके तप में उनकी पत्नी अर्चिता सोनी ने भी तप सहायिका बनकर सहजोड़े 11 उपवास की तपस्या पूर्ण की शेखर खेमेसरा 8 छजलानी 8 प्रयाग सोनी 5 उपवास की बोली लेकर दोनो का बहुमान किया साथ ही काकी शा श्रीमती साधना सोनी ने 9 उपवास की तपस्या पूर्ण की खुशी चौधरी ने 8 उपवास की बोली लेकर बहुमान किया संघ ने संघ भेंट देकर तप की बोली से तीनो तपस्वियों का बहुमान किया
तपस्या के उपलक्ष्य में प्रवीण विजेंद्र अभय सोनी परिवार द्वारा संघ में दान राशि दी गई साथ प्रभावना भी वितरित की तीनो की तपस्या पर श्रीमती रमिला शांतिलाल श्रीमार द्वारा एवम आरव भंडारी के जन्मदिन पर कांतिलाल अंकित भंडारी द्वारा प्रभावना वितरित की गई। तीनो तपश्वि की तपश्या पर परिवार द्वारा चोवीसी का आयोजन भी किया गया।

श्री वर्धमान श्रावक संघ के उपाध्यक्ष विनोंद बाफना ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर 21000/-रुपये की राशी जीवदया समिति को प्रदान की साथ ही आरव अंकित भंडारी का भी आज जन्म दिन है उनके जन्मदिन पर 3100 की दान राशि जीवदया में कांतिलाल भंडारी परिवार द्वारा दी गई दोनो ने अवतरन दिवस को सार्थक बनाया
श्रीमती स्नेहलता वागरेचा 30 श्रीमती प्रीतीजी धोका, कु.दर्शना नाहटा, सुमित ब्रिजवानी 28 उपवास के प्रत्यख्यान ग्रहण किये
कमलेश भंडारी 12 उपवास,श्रीमती सीमा जैन,कु. सिद्धि वागरेचा 11 उपवास, सुरेन्द्र कटारिया, राहुलजी वागरेचा,श्रीमती साधना सोनी 10 उपवास सुदर्शन मेहता, श्रीमती प्रज्ञा भंडारी 9 उपवास,श्रीमती तृप्तिजी बड़ोला 7 उपवास, श्रीमती निता जैन 6 उपवास साथ ही सिद्धितप, धर्मचक्र, एकासन मास खमण, कई तप आराधना निरंतर गतिमान है
तेले की लड़ी में श्रीमती प्रमिला ओरा का तेला चल रहा है। मेघनगर श्री संघ में आगामी 8 अगस्त से सामूहिक सिद्धितप तप की आराधना होने जा रही है।
पुज्य श्री के दर्शन,वंदन के लिए आज संतरोड, नागदा धार, संजेली, रतलाम, कल्याणपुरा, झाबुआ, थांदला, कई श्रावक,श्राविका पधारे सभी के आतिथ्य सत्कार की व्यवस्था श्री संघ द्वारा श्री महावीर भवन पर की गई।
कार्यक्रम का संचालन विपुल धोका ने किया


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading