श्रीमंत सिंधिया ने ताज़िये पर की सेहराबंदी | New India Times

गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

श्रीमंत सिंधिया ने ताज़िये पर की सेहराबंदी | New India Times

आज गोरखी इमाम बाड़े में रखे गए सिंधिया राजघराने के ताज़िये पर श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाज़री देकर परंपरागत सेहराबंदी की रस्म अदा की। शहर क़ाज़ी अब्दुल अज़ीज़ क़ादरी ने फ़ातिहा दी और मुल्क में अमनो-अमान कौमी एकता साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए दुआ की। इसके बाद तबर्रुक तकसीम किया गया।

श्रीमंत सिंधिया ने शरीफ खान पत्रकार, नवाब खान, शहजाद खान,जावेद नियाज़ी, मुनव्वर मेव, बैजाद खान, नंद किशोर कुशवाह, शरीफ खान अब्दुल्ला टेंट, रहीस ताज़िया वाले, रफ़ीक टेंट, इमरान पठान, अब्दुल सईद, गुड्डू खान, राज खान, रियाज खान, मुबारिक़ ख़ान,समीर खान,अरशद अहमद, आदिल कुरैशी, असद कुरैशी, समद क़ादरी आरिफ कुरेशी, चुन्ना खान, सद्दाम हुसैन सिगोर, अब्दुल भाई , कलीम ब आदि को ताज़िया समारोह में सहयोग करने के लिए सम्मानित किया ।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर, बाल खांडे , आशीष प्रताप, मोहसिन बेग मिनाज उद्दीन आदि लोग मौजूद रहे ।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading