अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

बेंगलुरु में तीन दिवसीय चल रहे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कर कमलों से हुआ। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार , सचिन पायलट, तारिक अनवर, अमृता धवन, महशूर अभिनेता सुशांत सिंह, लोकगायिका नेहा सिंह राठौर और कर्नाटक सरकार के कई मंत्री, कई सांसदों और कई प्रख्यात कवियों ने बेहतर भारत की बुनियाद में शामिल होकर संबोधित किया।

युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि देशभर से आए हजारों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बेहतर भारत की बुनियाद का आगाज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लआवरू और राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ‘Lightning of the Lamp’ के साथ किया और भारत को बेहतर बनाने भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराने का संकल्प लिया।

विवेक त्रिपाठी ने बताया कि दूसरे दिन राष्ट्रीय अधिवेशन “बेहतर भारत की बुनियाद” में कांग्रेस नेता राहुल गांधी युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे अधिवेशन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है ताकि देशभर से आएं युवा अपने नेता श्री राहुल गांधी जी के संघर्षों से प्रेरणा लेकर इस बड़ी मुहिम को लेकर आगे बढ़े।

त्रिपाठी ने बताया कि अधिवेशन में दूसरे दिन मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजा बरार, एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बाक्सर विजेन्द्र सिंह, सिंगर मामे खान कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी जिसमे सामाजिक न्याय, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य, विपक्ष की भूमिका, नेतृत्व विकास परिचर्चा, कमजोर होते लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था पर चर्चा, भारत जोड़ो यात्रा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.