ताजियादारों के अखाड़ों में प्रतिबंधित हथियारों के प्रदर्शन पर रहेगी रोक. डीजे, लाऊडस्पीकर, माइक का प्रयोग निश्चित डेसीबल पर किया जाना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

ताजियादारों के अखाड़ों में प्रतिबंधित हथियारों के प्रदर्शन पर रहेगी रोक. डीजे, लाऊडस्पीकर, माइक का प्रयोग निश्चित डेसीबल पर किया जाना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी | New India Times

जिलाधिकारी ने विभिन्न धर्म समुदाय के लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की है साथ ही सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने हेतु हिदायत भी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना-अपना त्यौहार मनाएं। उन्होंने जुलूस के दौरान ड्रोन के माध्यम से भी जुलूस पर सतत् निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने जनपद में त्यौहारों को पूर्ण शांति और भाईचारा के साथ संपन्न कराए जाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा के साथ आगामी त्यौहार मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु त्यौहार से पहले की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ताजियादारों के अखाड़ों में प्रतिबंधित हथियारों के प्रदर्शन पर रहेगी सख्ती से रोक। नए उम्र के लड़कों से बात करके उन्हें समझाएं। डीजे, लाऊडस्पीकर, माइक का प्रयोग निश्चित डेसीबल पर करें। अवांछनीय तत्वों की पहचान करके पुलिस को बताएं। पुलिस युवा मित्र और वालंटियर आयोजन पर सतत् नजर रखें। जुलूस रूट का निरीक्षण करके पूरी जानकारी जुटाएं। लोहे की राड का झंडा बनाकर न निकलें।परंपरागत रूट से जुलूस निकालने की ही अनुमति होगी, किसी भी अवांछनीय तत्व को जुलूस में आने से रोका जाए। बिजली के लटक रहे तारों को समय रहते ठीक करा लिया जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है अतः मिश्रित आबादी में भीड़ इकट्ठा न होने दिया जाए। किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन का आयोजन नहीं होगा। पीस कमेटी की बैठक में कांवड़ यात्रा, सावन माह व मोहर्रम त्यौहार के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने डीजे संचालकों से संपर्क कर आवश्यक हिदायत देने संबंधी कार्य पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं विनम्र रहकर जनता से संवाद स्थापित करते हुए त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने पर जोर दिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading