पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.) NIT:

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की घोषणा अनुसार संत रविदास महाकुंभ सागर में सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए सागर में संत शिरोमणि रविदास जी का 100 करोड़ की लागत से भव्य व दिव्य मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र बनाने जा रहा है तथा जिसका भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे। मंदिर बनाने की दृष्टि से संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा का प्ररैदास कुंड मांडव से भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय एवं युवा आयोग अध्यक्ष डॉ खरे ने किया संत शिरोमणि रविदास की समरसता यात्रा का शुभारंभ देश स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है यह यात्रा प्रदेश के प्रमुख पांच स्थानों से निकाले जाएगी। मंगलवार को मांडव रैदास कुण्ड से जल कलश भरकर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, युवा आयोग अध्यक्ष डॉ निशांत खरे ,यात्रा जिला प्रभारी सूरज कैरो, सह प्रभारी सावन सोनकर,भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने शुभारंभ किया तथा श्री राम मंदिर मांडव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह यात्रा जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र से गुजरते हुए, 27 जुलाई को कुक्षी विधानसभा के ग्राम निसरपुर होते हुए बड़वानी जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा में म. प्र. जनअभियान परिषद,भाजपा व अनेक सामाजिक संगठन की सहभागिता रहेगी। इस यात्रा में संत रविदास जी रथ यात्रा समरसता यात्रा है इस यात्रा मार्ग में पड़ने वाली नदियों का जल तथा गांवों की मिट्टी भी संग्रहित की जाएगी।
राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जन संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि 5 स्थानों से सामाजिक समरसता यात्रा निकाल रही है और संत किसी समाज के नहीं होते संत तो सम्पूर्ण हिंदू समाज के होते हैं और संत रविदास जी संपूर्ण मानवता के हैं यह समरसता यात्रा समाज को जोड़ने के लिए है यह राजनेतिक यात्रा नहीं है संत रविदास जी के दोहों के माध्यम से भी समरसता के बारे में बताया और कहा की संत शिरोमणि श्री रविदास जी के दिखाए रास्ते पर आज भारतीय जनता पार्टी चल रही है। श्री विजयवर्गीय ने संत रविदास जी और संत कबीर के अनेक दोहे गा कर सुनाए।

डॉ निशांत खरे ने कहा कि 100 करोड़ की लागत से सागर में मंदिर का होने वाला है। देश में जात पात की कई बात होती हे और संत रविदास समरसता के सच्चे संत थे संत रविदास ने कहा था की मन चंगा तो कटोरी में गंगा हम सभी शुद्ध मन से आज यह यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं।
महामंडलेश्वर संत नरसिंह दास जी महाराज ने कहा कि समरसता आज से नहीं तो आदि अनादि काल से देश में समरसता विध्यमान है चाहे वह माता सबरी हो या निषाद राज हो किसी को भगवान राम के पास नहीं जाना पड़ा स्वयं भगवान खुद चल कर उनसे मिलने पहुंचे हैं। हमारे यह जाति की परंपरा नहीं रही कर्म ही हमारा मूल आधार था।
यात्रा प्रभारी सूरज कैरो ने कहा कि आज में मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह का आभार व्यक्त करता हूं की उन्होंने 100 करोड़ की राशि से संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज का मंदिर निर्माण का भूमिपूजन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों करने वाले हैं ।
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी स्वागत भाषण में कहा कि हमारे लिए आज शोभाग्य का दिन है की आज मांडू से संत श्री रविदास कुंड से संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा प्रारंभ हुई है। जिसका संपूर्ण जिले के सर्व समाज के लोग जगह जगह स्वागत करेंगे।
जन संवाद कार्यक्रम में महामंडलेश्वर संत नरसिंह दास जी महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज सोमानी ,भाजपा जिला प्रभारी श्याम बंसल, भाजपा अनुसूचित जाति राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सूरज केरो,कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सह प्रभारी सावन सोनकर राजेश अग्रवाल, धार विधायक नीना वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु राठौर विनोद शर्मा दिलीप पटोंदिया पूर्व मंत्री रंजना बघेल अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनमचंद फकीरा, जिला महामंत्री जयराम गावर, पूर्व विधायक जगदीश मुवेल, कालु सिंह ठाकुर ,म. प्र. जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक अमित शाह, जिला समन्वयक नवनीत रत्नगार, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनोज पटेल, नगर परिषद मांडव अध्यक्ष मालती गावर, उपाध्यक्ष कृष्णा यादव सहित मंच पर वाल्मीकि समाज, राजपूत समाज, जैन समाज, ब्रह्मण समाज , आदिवासी समाज , जाट समाज , कुशवाह समाज, मालवीय समाज आदि समाजों के प्रतिनिधि थे। जनसंवाद का संचालन नीलेश भारती ने व आभार जयराम गावर ने माना। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.