कांग्रेस सरकार बनते ही संसद के 600 करोड़ के घोटाले की ईडी से जांच करवाएंगे प्रेस वार्ता में भुरिया ने कहा | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ(मप्र),NIT:

कांग्रेस सरकार बनते ही संसद के 600 करोड़ के घोटाले की ईडी से जांच करवाएंगे प्रेस वार्ता में भुरिया ने कहा | New India Times

कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में आरोप लगाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहां की सांसद डामोर लोकसभा क्षेत्र में अपनी घटती लोकप्रियता और कांग्रेस सरकार आने की आहट से बोखला गए जो अंतगर्ल बयान बाजी कर जनता के बीच मजाक बन गए हैं चुने हुए जनप्रतिनिधियो का मखौल उड़ाना और विकास की बात नहीं करना यह उनकी आदत सी बन गई है !
सांसद को अपने 4 साल की 20 करोड़ किस सांसद निधि के विकास की बात करना चाहिए मेरी विधायक निधि 3 वर्ष की जिसमें बिजली ट्रांसफार्मर 175 अपनी विधानसभा क्षेत्र में रहवासियों की समस्याओं का समाधान करते हुए लगाए वही 85 पानी के टैंकर बिजली खंभे सीसी रोड आज जनता को दिख रहे हैं।
भूरिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही 600 करोड़ रुपए घोटाले की ईडी से विस्तृत जांच कराई जाएगी। भाजपा शासन काल में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार बढ़ती बेरोजगारी महंगाई आज देश प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है भ्रष्टाचार और घोटालों में डूबी सरकार नित्य कुछ न कुछ कर रही है। व्यापम घोटाला शिक्षक भर्ती घोटाला पटवारी भर्ती घोटाला जैसे कई घोटाले आज जनता जनार्दन के सामने आ चुके हैं हाल ही में भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय ने वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश के पंचायत जिला निर्वाचित प्रतिनिधियों में क्षमता संवर्धन संबंधी प्रशिक्षण करवाने के लिए 8 करोड़ 42 लाख दिए थे इस राशि के उपयोग में भारी भ्रष्टाचार हुआ है भ्रष्टाचार की शिकायतें आदिम जाति कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में हुई है लेकिन मामले को दबाया जा रहा है यह राष्ट्रीय आदिवासी वर्ग पर उपयोग के लिए आरक्षित थी इसलिए इस राशि का उपयोग सिर्फ आदिवासी वर्ग पर ही होना चाहिए था इसमें भी इन्होंने भ्रष्टाचार का खुल्ला खेला।
खेला भूरिया ने कहा कि आज बहन बेटियों के साथ बढ़ते अपराध से प्रदेश की कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है। भाजपा नेता दबंगों अपराधियों से प्रदेश की बेटियों को नहीं बचा पा रहे हैं उन्होंने कहा कि शिवराज आपकी यह पारी केवल 4 महीने ही चलेगी चिंता न करें विधानसभा चुनाव के बाद अपराधी जेल की सलाखों में होंगे और आपकी अपराधों की बाढ़ समुद्र के भवर में समा जाएगी एक तरफ तो मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए के विज्ञापन लगाकर खुद का चेहरा चमकाने का कार्य कर रहे हैं यदि इन्हीं रुपयों से छात्राओं के लिए स्नान घरों और हॉस्टलों को व्यवस्थित तरीके से बनवा देते तो इन अनुसूचित जाति जनजाति की बेटियों को शर्मिंदगी का सामना नहीं करना पड़ता उन्हें खुले में नहाना नहीं पड़ता उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ग्रामीण किसानों बेरोजगारों आदिवासियों के स्वाभिमान को यथावत रखने उन्हें जागृत करने के उद्देश्य मध्य प्रदेश के 17 जिलों की 36 विधानसभाओं में 20 दिवसीय आदिवासी स्वाभिमान यात्रा 19 जुलाई से सीधी से प्रारंभ करने जा रही है जिसका महा समापन 7 अगस्त को उत्कृष्ट मैदान झाबुआ में होगा जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीकमलनाथथि दिग्विजय सिंह व अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता गण समापन सभा को संबोधित करेंगे
पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता3 साबिर फिटवेल जितेंद्र शाह विनय भाबर आदि उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading