यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
मुस्लिम समाज बाड़ी के पदाधिकारियों व सभी उल्मा ए किराम की मीटिंग सोमवार शाम राणा खां मस्जिद बसेड़ी रोड में रखी गई थी जिसमें सभी मुस्लिम समाज के पदाधिकारी और सभी बाड़ी के उल्मा-ए-किराम मौजूद रहे। मीटिंग के अंदर यह तय किया गया कि अब जब बाड़ी के अंदर ईदगाह मौजूद है तो ईद की नमाज सभी मस्जिदों के साथ-साथ ईदगाह के अंदर भी अदा की जाएगी। सभी मस्जिदों की नमाज के वक्त से सबसे पहले ईदगाह के अंदर 29 जून 2023 को समय सुबह 6:45 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी। साथ ही मुस्लिम समाज के सदर व उल्मा ए किराम ने मुस्लिम समाज बाड़ी से अपील की है की ईद की नमाज ईदगाह के अंदर अदा करें और साथ में अपने घर से बिछाने के लिए चादर लेकर आएं, ईदगाह के अंदर भी जानमाज़ बिछाई जाएगी। मीटिंग में मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सैफ सईद खान, मौलाना उबैदुल्लाह, मौलाना अब्दुल रब, मौलाना अबरार, कारी इस्लामुद्दीन, हाफ़िज सईद, हाफ़िज़ बरकतुल्लाह, हाफ़िज़ इरफान, हाफ़िज़ अनवारूल हक, हाफिज अखलाक़, हाफ़िज़ आज़ाद, हाफ़िज़ निजामुद्दीन, अंसार खान, इरफान अहमद, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अल्ताफ अहमद, साबिर सैफी, सन्नो कुरैशी, रज्जा़क अब्बासी, जगना पहलवान, तारीख गौरी, सफिया अब्बासी, मुस्तकीम उस्मानी, अय्यूब मास्टर साहब, आसिफ उस्मानी, ज़िया उल हक व समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.