मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बज़्म ए उर्दू दुबई के जेरे एहतेमाम बज़्म ए दिलावर फुगारां का इनऐक़ाद हुआ, जिस में बुरहानपुर के युवा शायद मेहवर हिंदुस्तानी ने शिरकत की। इस ऑनलाइन इनामी मुकाबले में दिलावर फिगार के मिस रा ए तरहा पर मेहवर हिंदुस्तानी ने अपना कलाम पेश करते हुए फाइनल तक पहुंचे। बैनुल अक़वामी सतह (अंतर्राष्ट्रीय स्तर) के इस प्रोग्राम में बुरहानपुर की नुमाइंदगी करने पर उनके एज़ाज़ (सम्मान) में सनीचर 24 जून 2023 को एक एज़ाज़ी शेअरी नशिष्त (सम्माननीय काव्यांजलि सभा) का एहतमाम मदरसा हमीदिया गफूरिया के हॉल वाके शनवारा में हुआ। हलक़ा ए अरबाबे अंजुम के जरिए मुनअकिद इस प्रोग्राम की सदारत बुरहानपुर के उस्ताद शायर मजाज़ आशना ने की। पूर्व पार्षद अहमद अंसारी,एडवोकेट अनीस अंसारी ने बतौर मेहमाने खुसूसी शिरकत की। शायरों में डॉक्टर शहज़ाद अंजुम बुरहानी, एडवोकेट खलील अंसारी, डॉक्टर आरिफ़ अंसारी, शकील अनवर, जमील अंसारी, फारुक़ नूर,ज़फ़र इक़बाल, रशीद अंबर,अल मारूफ सिकंदर, अली आगाज़, अल्लामा शाहिद अख्तर, इमरान शाहिदी, फ़रीद झंझट वगैरा ने शिरकत की, निज़ामत बुरहान तनवीर ने की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.